Hindi Newsकरियर न्यूज़HSSC PTI Recruitment Exam 2020: haryana staff selection commission will conduct pti exam on 23 august

HSSC PTI Exam 2020: हरियाणा में पीटीआई भर्ती के लिए 23 अगस्त को परीक्षा

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) शारीरिक प्रशिक्षण प्रशिक्षक (पीटीआई) भर्ती के लिए 23 अगस्त को लिखित परीक्षा कराएगा। आयोग ने उच्चतम न्यायालय के फैसले के मद्देनजर वर्ष 2006 में शुरू प्रक्रिया को...

Pankaj Vijay एजेंसी, चंडीगढ़Fri, 21 Aug 2020 07:09 AM
share Share
Follow Us on

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) शारीरिक प्रशिक्षण प्रशिक्षक (पीटीआई) भर्ती के लिए 23 अगस्त को लिखित परीक्षा कराएगा। आयोग ने उच्चतम न्यायालय के फैसले के मद्देनजर वर्ष 2006 में शुरू प्रक्रिया को पूरा करने के लिए यह कदम उठाया है। हरियाणा सरकार ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि उच्चतम न्यायालय के फैसले का अनुपालन करते हुए प्रशिक्षकों की भर्ती के लिए पांच जिलों- कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, कैथल और हिसार- में परीक्षा आयोजित की जाएगी। बयान के मुताबिक, कोविड-19 महामारी के बीच, यह पहली लिखित परीक्षा है जो केंद्रों पर कराई जाएगी। 

बयान के मुताबिक एचएसएसी 28 दिसंबर 2006 को जारी विज्ञापन और अधिसूचना के तहत भर्ती प्रक्रिया को पूरा करेगा और इसके तहत 200 अंकों की लिखित परीक्षा होगी। इसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे, जबकि 25 अंकों का साक्षात्कार होगा। सरकार ने बताया, '9723 उम्मीदवारों को प्रवेश-पत्र जारी किया गया है और परीक्षा के लिए पांच जिलों में 95 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।' 

उच्चतम न्यायालय ने इस साल अप्रैल में 1983 में हुई पीटीआई की भर्ती रद्द करने के पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के 2010 के फैसले को बरकरार रखते हुए एचएसएससी को नए सिरे से परीक्षा कराने का निर्देश दिया था। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें