HSSC : हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल के 6000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी
HSSC Police Recruitment 2024: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ( एचएसएससी ) ने हरियाणा पुलिस कांस्टेबल में 6000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी है। हालांकि आवेदन की तारीख को एक दिन के बढ़ाया गया
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ( एचएसएससी ) ने हरियाणा पुलिस कांस्टेबल में 6000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी है। हालांकि आवेदन की तारीख को एक दिन के बढ़ाया गया है। अब जिन उम्मदवारों ने आवेदन नहीं किया है, वो 9 जुलाई को शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 8 जुलाई थी। आपको बता दें कि आयोग ने हाईकोर्ट के आदेश के मद्देनजर सीईटी का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी करने के बाद हरियाणा पुलिस कांस्टेबल 6000 भर्ती के आवेदन फिर से मांगे हैं। 29 जून से 8 जुलाई 2024 तक इस भर्ती के लिए आवदेन का नोटिस जारी किया गया था। दरअसल सामाजिक और आर्थिक आधार पर 5 नंबर बोनस अंक देने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी थी जिसके बाद 25 जून को कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) के ग्रुप सी का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी किया गया था। सीईटी रिजल्ट बिना बोनस अंकों के जारी हुआ। अब सीईटी योग्य उम्मीदवारों को अपने सीईटी पंजीकरण संख्या का उपयोग करके फिर से पंजीकरण करना होगा।
सीईटी के आधार पर उम्मीदवारों के फिजिकल टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। फिर इसमें अभ्यर्थियों को कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (नॉलेज टेस्ट) के लिए बुलाया जाएगा। नॉलेज टेस्ट को 94.5 फीसदी वेटेज दिया जाएगा। जिनके पास एनसीसी सर्टिफिकेट होगा उन्हें 3 मार्क्स अतिरिक्त मिलेंगे। सोशल इकोनॉमिक क्राइटेरिया के लिए 2.5 मार्क्स का वेटेज निर्धारित हैं
पहले हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन 20 फरवरी से 28 मार्च तक लिए गए थे। इसके बाद भर्ती की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी। जिन उम्मीदवारों ने पहले आवेदन कर दिया है, उन्हें फिर से आवेदन करने की जरूरत नहीं है। कोर्ट के आदेश के मुताबिक उनका सामाजिक आर्थिक क्राइटेरिया दावा उनके आवेदन से हटा दिया जाएगा। अगर कोई योग्य उम्मीदवार नया आवेदन करना चाहता है तो वह नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर एप्लाई कर सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।