HSSC शिक्षक भर्ती 2020: हरियाणा में पीजीटी की 3827 भर्तियां, 10 खास बातें
HSSC PGT Teacher Recruitment 2020: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने पीजीटी के 3827 पदों पर फिर से भर्तियां निकाली हैं। आयोग ने कुछ सेवा शर्तों और आरक्षण में बदलाव करते हुए फिर आवेदन करने का...
HSSC PGT Teacher Recruitment 2020: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने पीजीटी के 3827 पदों पर फिर से भर्तियां निकाली हैं। आयोग ने कुछ सेवा शर्तों और आरक्षण में बदलाव करते हुए फिर आवेदन करने का मौका दिया है। आयोग ने इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 02 मार्च 2020 है। इन पदों पर आरक्षण से जुड़े सभी प्रकार के लाभ केवल हरियाणा के मूल निवासियों को प्राप्त होंगे। अन्य राज्य के अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी के माने आएंगे और इसी श्रेणी में आवेदन करने के योग्य होंगे।
रिक्तियों का विवरण इस प्रकार है :
1. पीजीटी, कुल पद : 3827 (अनारक्षित : 2045 )
(विषय के आधार पर रिक्तियों और योग्यता का विवरण)
बायोलॉजी, पद : 127 (अनारक्षित : 69)
कैटेगरी नंबर-1
योग्यता : न्यूनतम 50%अंकों के साथ बॉटनी/ जूलॉजी/ लाइफ साइंस/ बायो साइंसेज/ बायो केमिस्ट्री/जेनेटिक्स/ माइकोबायोलॉजी/ बायोटेक्नोलॉजी/ मॉलिक्यूलर बायोलॉजी/ प्लांट साइकोलॉजी में मास्टर डिग्री हो।
बॉटनी और जूलॉजी डिग्री स्तर पर पढ़ा हो।
केमिस्ट्री, पद : 131 (अनारक्षित : 71)
कैटेगरी नंबर-2
योग्यता : न्यूनतम 50%अंकों के साथ केमिस्ट्री/ बायो केमिस्ट्री में मास्टर डिग्री प्राप्त हो।
कॉमर्स, पद : 304 (अनारक्षित : 162)
कैटेगरी नंबर-3
योग्यता : न्यूनतम 50% अंकों के साथ एमकॉम की डिग्री हो। अकाउंटिंग/कॉस्ट अकाउंटिंग/फाइनेंशियल अकाउंटिंग विषय रहे हों।
- अप्लाइड/ बिजनेस इकोनॉमिक्स में एमकॉम डिग्रीधारक इस पद के लिए योग्य नहीं होंगे।
कंप्यूटर साइंस, पद : 1373 (अनारक्षित : 730)
कैटेगरी नंबर-4
योग्यता : न्यूनतम 55% अंकों के साथ कंप्यूटर साइंस में एमएससी/ एमसीए डिग्री हो। या
कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर इंजीनियरिंग/आईटी में बीई/ बीटेक डिग्री हो।
इंग्लिश, पद : 530 (अनारक्षित : 282)
-कैटेगरी नंबर-5
योग्यता : न्यूनतम 50%अंकों के साथ इंग्लिश में मास्टर डिग्री हो।
फाइन आर्ट्स, पद : 35 (अनारक्षित - 20)
-कैटेगरी नंबर-6
योग्यता : न्यूनतम 50%अंकों के साथ फाइन आट्र्स में मास्टर डिग्री हो।
हिंदी, पद : 194 (अनारक्षित : 104)
-कैटेगरी नंबर-7
योग्यता : न्यूनतम 50%अंकों के साथ हिंदी में मास्टर डिग्री हो।
हिस्ट्री, पद : 329 (अनारक्षित : 176)
-कैटेगरी नंबर-8
योग्यता : न्यूनतम 50%अंकों के साथ हिस्ट्री में मास्टर डिग्री हो।
मैथ्स, पद : 522 (अनारक्षित : 277)
-कैटेगरी नंबर-9
योग्यता : न्यूनतम 50%अंकों के साथ मैथमेटिक्स/ अप्लाइड मैथमेटिक्स में मास्टर डिग्री हो।
म्यूजिक, पद : 35 (अनारक्षित : 20)
- कैटेगरी नंबर-10
योग्यता : न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ संगीत में मास्टर डिग्री प्राप्त हो।
फिजिकल एजुकेशन, पद : 241 (अनारक्षित-129)
- कैटेगरी नंबर-11
योग्यता : फिजिकल एजुकेशन में मास्टर डिग्री या एमपीएड की डिग्री हो। या
- बीपीएड की डिग्री होनी चाहिए। या फिजिकल एजुकेशन में डिप्लोमा हो।
उर्दू, पद : 06 (अनारक्षित : 05)
- कैटेगरी नंबर-12
योग्यता : न्यूनतम 50%अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री हो।
2. अन्य जरूरी योग्यता (पीजीटी पद के लिए)
- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीएड डिग्री या समकक्ष योग्यता हो।
- दसवीं के स्तर तक हिन्दी और संस्कृत का अध्ययन किया हो।
- सीटेट या राज्य अध्यापक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण हो।
वेतनमान : 47,600 से 1,51,100 रुपये।
3. आयु सीमा (उपरोक्त सभी पदों के लिए)
- न्यूनतम 18 और अधिकतम 42 वर्ष
- आयु सीमा में हरियाणा के आरक्षित वर्ग का नियमानुसार छूट प्राप्त होगी।
4. चयन प्रक्रिया
- लिखित परीक्षा और शैक्षणिक योग्यता, अनुभव समेत अलग-अलग पैमानों पर दिए अंकों के आधार पर योग्य उम्मीदवार चुने जाएंगे।
- लिखित परीक्षा के 90 अंक और अलग-अलग पैमानों के लिए 10 अंक निर्धारित किए गए हैं।
5. आवेदन शुल्क (कैटेगरी के अनुसार)
- सामान्य और अन्य राज्यों के आवेदकों को 500 रुपये चुकाने होंगे। हरियाणा की सामान्य वर्ग की महिला आवेदकों के लिए 125 रुपये देय है।
- हरियाणा के आरक्षित वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 125 और महिलाओं को लिए 75 रुपये देने होंगे।
- शुल्क का भुगतान ई-चालन के माध्यम से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, पंजाब नेशनल बैंक या आईडीबीआई बैंक की किसी शाखा में करना होगा।
- इसके अलावा नेट बैंकिंग के जरिए भी भुगतान संभव होगा।
6. यहां देखें नोटिफिकेशन
- वेबसाइट (www.hssc.gov.in) के होमपेज पर जाएं। एडवर्टाइजमेंट्स टैब पर क्लिक करें। फिर नए वेबपेज पर एडवर्टाइजमेंट नंबर 13/2019 के सामने पीडीएफ के सिंबल पर क्लिक करें।
- ऐसा करने पर पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। विज्ञापन को ध्यान से पढ़ लें और योग्यता जांच लें।
- शुद्धिपत्र देखने के लिए वेबसाइट के ई-सिटीजन टैब में जाएं। यहां पब्लिक नोटिस लिंकपर क्लिक करें। फिर CORRIGENDUM 13/2019 लिंक के आगे पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें।
7. आवेदन प्रक्रिया
- ऑनलाइन आवेदन के लिए यूआरएल लिंक (http://adv132019.hryssc.in/StaticPages/HomePage.aspx) पर जाएं। अब रजिस्ट्रेशन सेक्शन पर क्लिक करें। फिर कंटीन्यू टू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल दर्ज कर सब्मिट बटन पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन के फलस्वरूप रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जेनरेट होगा।
- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करें। ऐसा करने पर ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म स्क्रीन पर नजर आएगा। फॉर्म में मांगी गई जानकारियां दर्ज करें।
- फोटो और सिग्नेचर के साथ ही मांगे गए दस्तावेजों की स्कैन की हुई कॉपी भी अपलोड करें। इसके बाद अंत में सभी जानकारियों को जांच लें और ‘सब्मिट’ बटन पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लें।
- अब शुल्क के भुगतान के लिए विकल्प चुनें। ई-चालान या नेट बैंकिंग के माध्यम से भुगतान करने के लिए ‘क्लिक हियर जनरेट फी चालान/ पे ऑनलाइन फॉर क्लर्क पोस्ट’ लिंक पर क्लिक करें।
’ फिर शुल्क का भुगतान करें।
8. आवेदन के सफलतापूर्वक जमा होने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म और ई-चालान का प्रिंटआउट निकाल कर रखें।
9. अहम तारीखें
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 02 मार्च 2020 (रात 11:59 बजे तक)
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि : 05 मार्च 2020(रात 11:59 बजे तक)
10. अधिक जानकारी यहां
वेबसाइट : www.hssc.gov.in, www.adv132019.hryssc.in
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।