Hindi Newsकरियर न्यूज़HSSC Patwari Recruitment Exam: Haryana Government has canceled the Patwari recruitment exam to be held from January 7

HSSC Patwari Recruitment Exam : हरियाणा सरकार ने रद्द की 7 जनवरी से होने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा

HSSC Patwari Recruitment Exam : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने 7 जनवरी 2022 से होने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया है। हरियाणा पटवारी भर्ती परीक्षा 2022 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी इस...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 3 Jan 2022 05:22 PM
share Share
Follow Us on

HSSC Patwari Recruitment Exam : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने 7 जनवरी 2022 से होने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया है। हरियाणा पटवारी भर्ती परीक्षा 2022 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी इस संबंध में आयोग की वेबसाइट वेबसाइट www.hssc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

आयोग की वेबसाइट www.hssc.gov.in पर जारी नोटिस के अनुसार, 06-12-2021 और 08-12-2021 को पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर प्रकाशित नोटिस के अनुसार, पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन 07-01-2022, 08-01-2022 और 09-01-2022 को दो पालियो में राज्य के विभिन्न जिला मुख्यालयों में होनी थी। इस संबंध में विभिन्न समाचार पत्रों में नोटिस भी प्रकाशित किया गया था।

लेकिन अब अभ्यर्थियों को सूचित किया जा रहा है यह परीक्षा प्रशासनिक कारणों से रद्द की जाती है। असुविधा के लिए खेद है। आगे देखिए परीक्षा रद्द होने का नोटिस -

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें