Hindi Newsकरियर न्यूज़HSSC Haryana TGT Vacancy : Last date application extended recruitment 7000 posts of Haryana TGT

HSSC : हरियाणा TGT के 7000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने टीजीटी टीचरों के 7471 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। मेवात और हरियाणा दोनों क्षेत्रों की भर्ती के लिए लास्ट डेट बढ़ाई गई है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि

लाइव हिन्दुस्तान नई दिल्लीThu, 16 March 2023 03:13 PM
share Share
Follow Us on

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने टीजीटी टीचरों के 7471 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। मेवात और हरियाणा दोनों क्षेत्रों की भर्ती के लिए लास्ट डेट बढ़ाई गई है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च थी जिसे अब बढ़ाकर 20 मार्च कर दिया गया है। इसके अलावा फीस भुगतान की अंतिम तिथि 20 मार्च 2003 से बढ़ाकर 22 मार्च 2023 कर दी गई है। इस भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा और सोशियो इकोनॉमिक क्राइटेरिया एंड एक्सपीरियंस के आधार पर होगा। 100 मार्क्स में से 95 फीसदी मार्क्स लिखित परीक्षा से दिए जाएंगे। शेष 5 फीसदी मार्क्स सोशियो इकोनॉमिक क्राइटेरिया एंड एक्सपीरियंस से दिए जाएंगे।

वैकेंसी डिटेल्स
टीजीटी वैकेंसी - शेष हरियाणा के लिए
टीजीटी अंग्रेजी 1751
टीजीटी होम साइंस 73
टीजीटी म्यूजिक 10
टीजीटी फिजिकल एजुकेशन 821
टीजीटी आर्ट्स 1443
टीजीटी संस्कृत 714
टीजीटी साइंस 1297
टीजीटी उर्दू 21

मेवात कैडर के लिए
टीजीटी हिंदी 106
टीजीटी संस्कृत 212
टीजीटी उर्दू 100
टीजीटी विज्ञान 234
टीजीटी गणित 93
टीजीटी संगीत 01
 टीजीटी फिजिकल एजुकेशन 246
टीजीटी आर्ट्स 260
टीजीटी सोशल स्टडीज 83
टीजीटी होम साइंस 06

आयु सीमा - 18 से 42 वर्ष तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। 
वेतन - 9300‐34800 ग्रेड पे- 4600। 

योग्यता - बैचलर डिग्री। बैचलर डिग्री में संबंधित विषय में कम से कम 50 फीसदी मार्क्स। HTET पास। एवं  बीएड या BTC/JBT/D.Ed/ D.El.Ed। (योग्यता संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें