HSSC Recruitment 2019: एचएसएससी ने निकाली 4322 पदों पर भर्तियां
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने विभिन्न श्रेणी के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। कुल 4322 पदों पर नियुक्तियों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इसके तहत डेंटल हाईजीनिस्ट, लैबोरेटरी...
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने विभिन्न श्रेणी के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। कुल 4322 पदों पर नियुक्तियों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इसके तहत डेंटल हाईजीनिस्ट, लैबोरेटरी टेक्निशियन, लैबोरेटरी अटेंडेंट, फार्मासिस्ट, रेडियोग्राफर समेत अन्य कई पदों को अलग-अलग विभागों में भरा जाएगा। इन पदों को भरने के लिए आयोग ने ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार 09 अक्टूबर 2019 तक आवेदनकर सकते हैं। इन पदों पर आरक्षण से जुड़े सभी प्रकार के लाभ केवल हरियाणा के मूल निवासियों को प्राप्त होंगे। अन्य राज्यों के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में आएंगे और इसी श्रेणी में आवेदन करने के योग्य होंगे। रिक्त पदों, योग्यता और आवेदन से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए आगे पढ़ें :
हेल्थ विभाग
डेंटल हाईजीनिस्ट, पद : 29 (अनारक्षित : 14)
योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूली शिक्षा बोर्ड से साइंस विषय के साथ दसवीं की परीक्षा पास हो।
- साथ ही डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्थान से डेंटल हाईजीनिस्ट कोर्स किया हो।
- मैट्रिक स्तर पर हिन्दी/संस्कृत पढ़ी होनी चाहिए।
आयु सीमा : न्यूनतम 17 और अधिकतम 42 वर्ष।
लैबोरेटरी टेक्निशियन, पद : 307 (अनारक्षित-133)
योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूली शिक्षा बोर्ड से दसवीं/बारहवीं पास होना चाहिए।
- इसके साथ के साथ ही मान्यता प्राप्त संस्थान से लैबोरेटरी टेक्निशियन डिप्लोमा प्राप्त किया हो और मैट्रिक स्तर पर हिन्दी/संस्कृत पढ़ी हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 17 और अधिकतम 42 वर्ष।
लैबोरेटरी अटेंडेंट, पद : 28 (अनारक्षित-12)
योग्यता : फिजिक्स और केमेस्ट्री विषय के साथ मैट्रिक पास हो और हिन्दी/संस्कृत पढ़ी हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 17 और अधिकतम 42 वर्ष।
एमपीएचडब्ल्यू (फीमेल), पद : 565 (अनारक्षित-244)
योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूली शिक्षा बोर्ड से आर्ट्स/मैथ/फिजिक्स/केमेस्ट्री/बायोलॉजी/बायोकेमेस्ट्री/इकोनोमिक्स/पॉलिटिकल साइंस/हिस्ट्री/जियोग्राफी/बिजनेस स्टडीज/अकाउंटेंसी/होम साइंस/सोशियोलॉजी/साइकोलॉजी/फिलोसफी और इंग्लिश कोर/इंग्लिश इलेक्टिव/साइंस/हेल्थ केयर साइंस-वोकेशनल स्ट्रीम के साथ बारहवीं की परीक्षा पास की हो।
- इसके साथ ही सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से एएनएम ट्रेनिंग कोर्स किया हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 17 और अधिकतम 42 वर्ष।
फार्मासिस्ट, पद : 92 (अनारक्षित-42)
योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूल से फिजिक्स और केमेस्ट्री विषय के साथ बारहवीं पास हो।
- इसके साथ ही फार्मासिस्ट डिप्लोमा प्राप्त होने के साथ ही इंजेक्शन, ड्रेसिंग और वार्ड वर्क समेत अन्य संबंधित क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्राप्त किया हो।
- इसके अलावा फार्मासिस्ट के तौर पर हरियाणा फार्मेसी काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।
- उम्मीदवार ने मैट्रिक स्तर तक हिन्दी और संस्कृत पढ़ी होनी चाहिए।
आयु सीमा : न्यूनतम 17 और अधिकतम 42 वर्ष।
रेडियोग्राफर/अल्ट्रासाउंड टेक्निशियन, पद : 197 (अनारक्षित-83)
योग्यता : फिजिक्स और केमेस्ट्री विषय के साथ साइंस में दसवीं पास हो।
- इसके साथ ही मान्यता प्राप्त संस्थान से रेडियोग्राफर डिप्लोमा प्राप्त हो और मैट्रिक स्तर पर हिन्दी और संस्कृत पढ़ी हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 17 और अधिकतम 42 वर्ष।
हेल्थ विजिटर, पद : 08 (अनारक्षित-02)
योग्यता : फिजिक्स और केमेस्ट्री विषय के साथ दसवीं पास होने के साथ ही दक्ष ट्यूबरक्लोसिस हेल्थ विजिटर हो।
- उम्मीदवार ने मैट्रिक स्तर तक हिन्दी और संस्कृत विषय पढ़ा हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 17 और अधिकतम 42 वर्ष।
ऑप्थाल्मिक असिस्टेंट, पद : 66 (अनारक्षित-21)
योग्यता : न्यूनतम 40 प्रतिशत अंकों के साथ प्रि-मेडिकल अथवा समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
- इसके साथ ही मान्यता प्राप्त संस्थान से ऑप्थाल्मिक असिस्टेंट डिप्लोमा प्राप्त किया हो और मैट्रिक स्तर
आयु सीमा : न्यूनतम 17 और अधिकतम 42 वर्ष।
ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट, पद : 100 (अनारक्षित-43)
योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूली शिक्षा बोर्ड से फिजिक्स और केमेस्ट्री विषय के साथ साइंस में दसवीं पास हो।
- इसके साथ ही पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ अथवा अन्य मान्यता प्राप्त संस्थान से ऑपरेशन थिएटर असिस्टेंट का डिप्लोमा कोर्स किया हो।
- उम्मीदवार ने मैट्रिक अथवा उच्च स्तर पर हिन्दी/संस्कृत पढ़ी हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 17 और अधिकतम 42 वर्ष।
स्टाफ नर्स, पद : 1584 (अनारक्षित-696)
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा संस्थान से नर्सिंग में बीएससी ऑनर्स या बीएससी (पोस्ट बेसिक) डिग्री प्राप्त की हो। अथवा
- जनरल नर्सिंग में डिप्लोमा प्राप्त होने के साथ ही मिडवाइफ ट्रेनिंग प्राप्त की हो।
- इसके अलावा हरियाणा नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल में ए डिविजन नर्स के तौर पर रजिस्टर्ड होना चाहिए।
आयु सीमा : न्यूनतम 17 और अधिकतम 42 वर्ष।
पशुपालन एवं दुग्ध उत्पादन विभाग
वेटरिनरी लाइवस्टोक डेवलपमेंट असिस्टेंट (वीएलडीए), पद : 546 (अनारक्षित-140)
योग्यता : दसवीं पास होने के साथ मान्यता प्राप्त संस्थान से वेटरिनरी लाइवस्टोक डेवलपमेंट असिस्टेंट डिप्लोमा प्राप्त किया हो।
- इसके साथ मैट्रिक स्तर तक हिन्दी/संस्कृत विषय पढ़ा हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 17 और अधिकतम 42 वर्ष।
महिला एवं बाल विकास विभाग
सुपरवाइजर फीमेल (मैट्रिकुलेट), पद : 19 (अनारक्षित-08)
योग्यता : दसवीं पास होने के साथ ही बाल सेविका के तौर पर ग्यारह माह की ट्रेनिंग प्राप्त की हो।
- आंगनबाड़ी केंद्र में बाल सेविका के तौर पर कार्य करने का अनुभव प्राप्त होना चाहिए।
आयु सीमा : न्यूनतम 17 और अधिकतम 45 वर्ष।
सुपरवाइजर फीमेल (ग्रेजुएट), पद : 57 (अनारक्षित-23)
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा संस्थान से होम साइंस/चाइल्ड डेवलपमेंट/न्यूट्रीशन में ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। साथ ही मैट्रिक स्तर पर हिन्दी और संस्कृत विषय पढ़ा हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 17 और अधिकतम 42 वर्ष।
उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड (यूएचबीवीएनएल)
जूनियर सिस्टम इंजीनियर, पद : 126 (अनारक्षित-56)
योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आईटी/कम्प्यूटर साइंस/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशंस में बीई या बीटेक डिग्री प्राप्त हो। अथवा
- आईटी/कम्प्यूटर साइंस/अप्लीकेशंस/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशंस में एमएससी डिग्री अथवा एमसीए डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।
- उम्मीदवार ने मैट्रिक स्तर तक हिन्दी/संस्कृत विषय की पढ़ाई की हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 42 वर्ष।
डिविजनल/रेवेन्यू अकाउंटेंट ऑफ दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन)
डिविजनल/रेवेन्यू अकाउंटेंट, पद : 42 (अनारक्षित-18)
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/संस्थान से कॉमर्स विषय में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री प्राप्त की हो।
- इसके साथ ही दसवीं/बारहवीं के स्तर पर हिन्दी/संस्कृत विषय पढ़ा हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 42 वर्ष।
कोपरेटिव सोसायटी, हरियाणा
सब इंस्पेक्टर जनरल, पद : 409 (अनारक्षित-177)
योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूली शिक्षा बोर्ड से बारहवीं की परीक्षा पास होना चाहिए।
- उम्मीदवार ने दसवीं और बारहवीं के स्तर तक हिन्दी और संस्कृत विषय पढ़ा हो।
- को-ऑपरेटिव मैनेजमेंट में डिप्लोमा प्राप्त कर चुके उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया में वरीयता दी जाएगी।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 42 वर्ष।
एंप्लॉयज स्टेट इंश्योरेंस हेल्थ केयर
स्टाफ नर्स, पद : 24 (अनारक्षित-06)
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से नर्सिंग में बीएससी ऑनर्स या बीएससी (पोस्ट बेसिक) डिग्री प्राप्त हो। अथवा
- जनरल नर्सिंग में डिप्लोमा होने के साथ मिडवाइफ ट्रेनिंग प्राप्त की हो।
- इसके साथ ही हरियाणा नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल में ए डिविजन नर्स के तौर पर रजिस्ट्रेशन होने के अलावा दसवीं और बारहवीं के स्तर पर हिन्दी/संस्कृत पढ़ी हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 42 वर्ष।
एमपीएचडब्ल्यू (फीमेल), पद : 23 (अनारक्षित-09)
योग्यता : आर्ट्स/मैथ/फिजिक्स/केमेस्ट्री/बायोलॉजी/बायोटेक्नोलॉजी/इकोनोमिक्स/पॉलिटिकल साइंस/हिस्ट्री/जियोग्राफी/बिजनेस स्टडीज/अकाउंटेंसी/होम साइंस/सोशियोलॉजी/साइकोलॉजी/फिलॉसफी में बारहवीं की परीक्षा पास हो। अथवा
- इंग्लिश कोर/इंग्लिश इलेक्टिव/साइंस/हेल्थ केयर साइंस-वोकेशनल में बारहवीं पास किया हो।
- इसके साथ ही मान्यता प्राप्त संस्थान से एएनएम ट्रेनिंग कोर्स किया हो।
आयु सीमा : न्यूनतम 17 और अधिकतम 42 वर्ष।
चयन प्रक्रिया :
- लिखित परीक्षा और शैक्षणिक योग्यता, अनुभव समेत अलग-अलग पैमानों पर दिए अंकों के आधार पर योग्य उम्मीदवार चुने जाएंगे।
आवेदन शुल्क (कैटेगरी के अनुसार)
- कैटेगरी 1,2,4,5,6,8,10,14,17 और 19 के लिए :
- सामान्य और अन्य राज्यों के आवेदकों को 150 रुपये चुकाने होंगे। हरियाणा की सामान्य वर्ग की महिला आवेदकों के लिए 75 रुपये देय है।
- हरियाणा के आरक्षित वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 35 और महिलाओं के लिए 18/13 रुपये देने होंगे।
- कैटेगरी 3,7,9,18 और 20 के लिए :
- सामान्य और अन्य राज्यों के आवेदकों को 100 रुपये चुकाने होंगे। हरियाणा की सामान्य वर्ग की महिला आवेदकों के लिए 50 रुपये देय है।
- हरियाणा के आरक्षित वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 25 और महिलाओं के लिए 13 रुपये देने होंगे।
- शुल्क का भुगतान ई-चालन के माध्यम से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, पंजाब नेशनल बैंक या आईडीबीआई बैंक की किसी शाखा में करना होगा। इसके अलावा नेट बैंकिंग के जरिए भी भुगतान संभव होगा।
आवेदन प्रक्रिया
- ऑनलाइन आवेदन के लिए यूआरएल लिंक ( www.recruitmentportal.in/adv152019.html) पर जाएं। अब नए पेज पर Click here to view Advt. No 15/2019 लिंक दिखाई देगा।
- इस लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करते ही रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विस्तृत विज्ञापन आपकी कम्प्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा।
- इस विज्ञापन को अच्छी तरह से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें।
- इसके बाद विज्ञापन में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।
खास तारीखें
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि :
09 अक्टूबर 2019 (रात 11:59 बजे तक)
- शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि :
12 अक्टूबर 2019
अन्य जॉब्स
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।