Hindi Newsकरियर न्यूज़HSSC Haryana Police Recruitment 2021 : 520 Constable Commando Wing Post apply haryana police Commando vacancy

हरियाणा पुलिस भर्ती 2021 : कमांडो विंग में कांस्टेबल की 520 वैकेंसी, पढ़ें HSSC नोटिफिकेशन की खास बातें

HSSC Haryana Police Constable Commando Recruitment 2021 : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ( एचएसएससी ) ने हरियाणा पुलिस की कमांडो विंग में कांस्टेबल के पद पर 520 वैकेंसी निकाली हैं। ऑनलाइन आवेदन की...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 8 June 2021 06:40 PM
share Share
Follow Us on

HSSC Haryana Police Constable Commando Recruitment 2021 : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ( एचएसएससी ) ने हरियाणा पुलिस की कमांडो विंग में कांस्टेबल के पद पर 520 वैकेंसी निकाली हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया hssc.gov.in पर 14 जून 2021 से शुरू होगी। इच्छुक युवा 29 जून तक इन पदों के लिए एप्लाई कर सकेंगे। कुल 520 पदों में से 187 पद अनारक्षित हैं। जबकि 93 पद एससी, 72 बीसीए, 42 बीसीबी, 52 ईडब्ल्यूएस, 37 ईएसएम जनरल, 11 ईएसएम एससी, 11 ईएसएम बीसीए, 15 ईएसएम बीसीबी के लिए आरक्षित हैं। 

शैक्षणिक योग्ता 
किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास। एवं 10वीं में हिन्दी या संस्कृत विषय पढ़ा होना जरूरी। 
 
आयु सीमा

18 वर्ष से 21 वर्ष । (सभी वर्गों के लिए) आयु की गणना 1 जून 2021 से की जाएगी। 

वेतनमान - 21700-69100- लेवर -3, सेल-I.

शारीरिक कदकाठी 
लंबाई -  मार्क्स
175 सेमी - 05 
178 सेमी से अधिक - 06
181 सेमी से अधिक - 08
184 सेमी से अधिक - 10

छाती कम से कम 83 सेमी हो। फुलाकर कम से कम 87 सेमी हो। 

चयन
सबसे पहले शारीरिक मापतौर परीक्षा (पीएसटी) व शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) होगी। इसमें सफल उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। 
फाइनल चयन पीएससी, पीईटी व लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर बनी मेरिट से होगा। 

शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीएसटी)
हाई जंप - 137 सेमी से अधिक - 10 मार्क्स
चिन-अप - कम से कम 8 - 10 मार्क्स
दौड़ 2 किमी - 7 मिनट 30 सेकेंड में। - 10 मार्क्स 

HSSC Haryana Police Constable Commando Recruitment - पढ़ें पूरा नोटिफिकेशन

लिखित परीक्षा 60 मार्क्स की होगी जिसमें 100 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें 90 मिनट दिए जाएंगे। 

आवेदन फीस 
जनरल - 100 रुपये 
एससी, बीसी, ईडब्ल्यूएस - 25 रुपये 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें