Hindi Newsकरियर न्यूज़HSSC Haryana Police Constable Result 2021 and PST Date : HSSC male constable recruitment exam result and physical screening test date released

HSSC Constable Recruitment Result 2021 and PST Date : एचएसएससी पुरुष सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट व फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट की डेट जारी

HSSC Constable Recruitment Result 2021 and PST Date :  हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने सिपाही (पुरुष) भर्ती की लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसी के साथ ही आयोग ने परीक्षा में सफल...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 11 Dec 2021 09:52 PM
share Share
Follow Us on

HSSC Constable Recruitment Result 2021 and PST Date :  हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने सिपाही (पुरुष) भर्ती की लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसी के साथ ही आयोग ने परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों के लिए शारीरिक मापतौल (PST) की तिथियां भी घोषित कर दी हैं। एचएसएससी हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आयोग की वेबासइट www.hssc.gov.in पर जाकर चेक कर सकत हैं। हालांकि खबर लिखे जाने के वक्त वेबसाइट काम नहीं कर रही थी। 

कुछ वेबसाइटों पर जारी एचएसएससी कांस्टेबल रिजल्ट नोटिस के अनुसार, विज्ञापन संख्या-4/2020 के तहत हरियाणा पुलिस में पुरुष कांस्टेबल के 5500 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 31.10.2021,01.11.2021 और 02.11.2021 को किया गया था। इस परीक्षा में भाग लेने वाले सफल अभ्यर्थियों के रोल नंबर जारी किए जा रहें और इन अभ्यर्थियों को फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (PST) के लिए बुलाने का फैसला किया गया है।

आयोग ने कहा है कि इस परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन को लेकर 21.09.2021 को जारी नोटिस के अनुसार अभ्यर्थियों को पीएसटी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।

लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक मापतौल परीक्षण 17 दिसंबर 2021 से 28 दिसंबर 2021 तक किया जाएगा। इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे आयोग की वेबसाइट hssc.gov.in  पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और निर्धारित तिथि व समय में पीएसटी के लिए पहुंचें।


यहां देखिए अपना रिजल्ट -  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें