HSSC Haryana Police Constable Exam : हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती में 40 फीसदी अभ्यार्थी ही उपस्थित हो सके
HSSC Haryana Police Constable Exam 2021 : घर से दूरी व रात में ठहरने की समस्या के कारण हरियाणा पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती के तीन दिवसीय परीक्षण के लिए कुल 35350 अभ्यार्थियों में से लगभग चालीस फीसदी...
HSSC Haryana Police Constable Exam 2021 : घर से दूरी व रात में ठहरने की समस्या के कारण हरियाणा पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती के तीन दिवसीय परीक्षण के लिए कुल 35350 अभ्यार्थियों में से लगभग चालीस फीसदी 13966 अभ्यार्थी ही उपस्थित हो सके। प्रशासन ने अंबाला छावनी, अंबाला शहर में 51 और बरारा में 13 केंद्र स्थापित किये हैं। परीक्षण आज से शुरू हुआ है जो मंगलवार तक चलेगा। इसमें 40 फीसदी अभ्यार्थी ही आ सके और 21384 अभ्यार्थी नहीं पहुंचे।
अनुपस्थिति का कारण था कि अधिकांश अभ्यार्थी दूर से (200 किलोमीटर) आने वाले थे। अलावा इसके कई अभ्यार्थी जो एक दिन पहले यानी कल ही आ गये थे उन्हें रात में ठहरने के लिए जगह मिलने में मुश्किलें आईं। अभ्यार्थियों ने शिकायत की कि प्रशासन ने उनकी रिहायश के लिए कोई व्यवस्था नहीं की थी जहां से वह सुबह तैयार होकर परीक्षण के लिए केंद्र पर पहुंच सकें। अभ्यार्थियों ने शिकायत की कि यहां सभी धर्मशालाएं, होटल व अन्य ठिकाने भरे हुए थे।
परीक्षा के लिए नोडल अधिकारी व अंबाला एसडीएम हितेश कुमार ने दावा किया कि आज परीक्षण सफलतपर्वूक हो गया और बाकी टेस्ट मंगलवार तक होंगे।
अंबाला शहर और छावनी के केंद्रों में सुबह के सत्र में 14150 में से 5608 और बरारा केंद्र में 3525 में से 1354 अभ्यार्थी मौजूद रहे। इसी तरह शाम के सत्र में अंबाला व छावनी के दो केंद्रों में 14150 में से 8484 व बरारा में 3525 में से 2187 अभ्यार्थी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।