Hindi Newsकरियर न्यूज़HSSC Haryana Police Constable answer key 2021 : Haryana Police sipahi bharti exam answer key released

HSSC Haryana Police Constable answer key 2021 : हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी

HSSC Haryana Police Constable answer key 2021 : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ( एचएसएससी ) ने हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट...

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 9 Nov 2021 04:19 PM
share Share

HSSC Haryana Police Constable answer key 2021 : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ( एचएसएससी ) ने हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। एचएसएससी हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 28 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2021 तक किया गया था। अगर किसी परीक्षार्थी को आंसर-की में दिए गए किसी प्रश्न के उत्तर को लेकर कोई आपत्ति है तो वह 10 नवंबर से 12 नवंबर (शाम 5 बजे) के बीच उसे चुनौती दे सकता है। 

HSSC answer key: यूं करें चैलेंज
- hssc.gov.in पर जाएं।
- “Inviting Objection for answer key (Advt. No. 04/2020, Cat. No. 01)” के लिंक पर क्लिक करें।
- आपत्ति जताने के लिए उम्मीदवारों को अपना ऑब्जेक्शऩ बिल्कुल स्पष्ट तरीके से लिखना होगा। साथ ही उसे पद, विज्ञापन संख्या, कैटेगरी नंबर, परीक्षा तिथि, सेट सीरिज कोड, टेस्ट कोड व क्वेश्चन नंबर की डिटेल भी डालनी होगी। 

आयोग ने कहा है कि आपत्ति पर विचार करने के बाद उसका निर्णय ही अंतिम होगा। 

हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 के जरिये राज्य में कुल 7298 पदों पर महिला व पुरुष कॉन्स्टेबल भर्ती की जा रही है। भर्ती में 5500 पद पुरुष कांस्टेबल, 1100 पद महिला कांस्टेबल और 698 पद बटालियन दुर्गा-1 के हैं।

पद व आरक्षण 
पुरुष कांस्टेबल - 5500 पद 
(जनरल = 1980, एससी = 990, बीसीए = 770 , बीसीबी = 440, ईडब्ल्यूएस = 550, ईएसएमजीईएन = 385, ईएसएम-एससी = 110, ईएसएम-बीसीए = 110, ईएसएम-बीसीबी = 165)

महिला कांस्टेबल - 1100 
(जनरल = 396, एससी = 198, बीसीए = 154, बीसीबी = 88, ईडब्ल्यूएस = 110, ईएसएम-जनरल = 10,)
ईएसएम-एससी = 22, ईएसएम-बीसीए = 22, ईएसएम-बीसीबी = 33)

दुर्गा बटालियन में महिला कांस्टेबल - 698
(जनरल = 252, एससी= 125, बीसीए = 97 बीसीबी = 56, ईडब्ल्यूएस =  70, ईएसएम-जनरल = 49,
ईएसएम-एससी = 14, ईएसएम-बीसीए = 14, ईएसएम-बीसीबी = 21)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें