HSSC Haryana Police Constable Admit Card 2021 : हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी
HSSC Haryana Police Constable Admit Card 2021 : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ( एचएसएससी ) ने हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 (पुरुष वर्ग) की लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिये हैं।...
HSSC Haryana Police Constable Admit Card 2021 : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ( एचएसएससी ) ने हरियाणा पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 (पुरुष वर्ग) की लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिये हैं। परीक्षार्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा 31 अक्टूबर, 01 और 02 नवंबर 2021 को आयोजित होगी। पहले हरियाणा एसएससी द्वारा पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 29 और 30 अक्टूबर 2021 को होना था लेकिन प्रशासनिक कारणों से तारीख दो दिन आगे बढ़ा दी गई। परीक्षा का आयोजन हरियाणा के जिला मुख्यालयों और सब-डिवीजनों में किया जाएगा।
कांस्टेबल परीक्षा का पैटर्न मल्टीपल चॉइस वाला होगा। जनरल साइंस, करेंट अफेयर्स, जेनरल रीजनिंग और मेंटल एप्टीट्यूड से कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा कुल 80 अंकों की होगी। गलत जवाब देने पर कोई निगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी। यह परीक्षा ऑफलाइन मोड पर दो शिफ्ट्स ली जाएगी। पहली शिफ्ट दिन के 10.30 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक चलेगी। दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 4.30 बजे तक संचालित की जाएगी।
हरियाणा पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 के जरिये राज्य में कुल 7298 पदों पर महिला व पुरुष कॉन्स्टेबल भर्ती की जा रही है। भर्ती में 5500 पद पुरुष कांस्टेबल, 1100 पद महिला कांस्टेबल और 698 पद बटालियन दुर्गा-1 के हैं।
पद व आरक्षण
पुरुष कांस्टेबल - 5500 पद
(जनरल = 1980, एससी = 990, बीसीए = 770 , बीसीबी = 440, ईडब्ल्यूएस = 550, ईएसएमजीईएन = 385, ईएसएम-एससी = 110, ईएसएम-बीसीए = 110, ईएसएम-बीसीबी = 165)
महिला कांस्टेबल - 1100
(जनरल = 396, एससी = 198, बीसीए = 154, बीसीबी = 88, ईडब्ल्यूएस = 110, ईएसएम-जनरल = 10,)
ईएसएम-एससी = 22, ईएसएम-बीसीए = 22, ईएसएम-बीसीबी = 33)
दुर्गा बटालियन में महिला कांस्टेबल - 698
(जनरल = 252, एससी= 125, बीसीए = 97 बीसीबी = 56, ईडब्ल्यूएस = 70, ईएसएम-जनरल = 49,
ईएसएम-एससी = 14, ईएसएम-बीसीए = 14, ईएसएम-बीसीबी = 21)
कद-काठी संबंधी शर्तें
चयन
लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।