Hindi Newsकरियर न्यूज़HSSC: Free bus travel for candidates in Haryana Staff Selection Commission Recruitment Exam

HSSC CET : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को बस में फ्री सफर

हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा है कि पांच और छह अगस्त को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग परीक्षाओं में परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक लाने और वापस लाने के लिए निशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध

Pankaj Vijay एजेंसी, चंडीगढ़Fri, 4 Aug 2023 02:52 PM
share Share

हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा है कि पांच और छह अगस्त को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग परीक्षाओं में परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक लाने और वापस लाने के लिए निशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। शर्मा ने गुरुवार को यहां कहा कि इसके अलावा, महिला परीक्षार्थियों के साथ सहायक के तौर पर परिवार का एक सदस्य भी निशुल्क यात्रा कर सकेगा। सभी परीक्षार्थी अपने नज़दीकी डिपो या सब-डिपो में जाकर अपना प्रवेश पत्र दिखाकर अपनी सीट आरक्षित करा सकते हैं। 

उन्होंने बताया कि पाँच ज़िलों-पंचकुला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत और हिसार में ग्रुप-56 और 57 के तहत विभन्नि पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित होनी है। इस परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को नज़दीकी उप मंडल अथवा जिला स्तरीय बस अड्डे से परीक्षा केंद्र के उप मंडल अथवा ज़िला स्तरीय बस अड्डे तक पहुँचाने और वापस लाने की ज़म्मिेदारी परिवहन विभाग की होगी। हरियाणा परिवहन विभाग इसके लिये लगभग एक हज़ार साधारण बसें संचालित करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें