Hindi Newsकरियर न्यूज़HSSC Constable Exam 2021: Date for raising objections to women constable recruitment exam answer key changed

HSSC Constable Exam 2021: महिला कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने की डेट बदली

HSSC Constable Exam 2021: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने कांस्टेबल (Female) भर्ती परीक्षा की आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने की डेट बदल दी है। हरियाणा पुलिस में महिला कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में भाग लेने...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 27 Sep 2021 03:00 PM
share Share
Follow Us on

HSSC Constable Exam 2021: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने कांस्टेबल (Female) भर्ती परीक्षा की आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने की डेट बदल दी है। हरियाणा पुलिस में महिला कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अब 29 सितंबर 2021 आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

आयोग ने कहा है कि 24 से 26 सितंबर तक जिन अभ्यर्थियों ने आपत्ति दर्ज कराई है उन्हें भी अब दोबारा आपत्ति दर्ज करानी होगी क्योंकि अभ्यर्थियों ने  आपत्ति दर्ज  कराते समय प्रश्नपत्र की सीरीज (question booklet series) सही नहीं भरी है। ऐसे में अब सभी अभ्यर्थियों को दोबारा से अपने ऑब्जेक्शन सब्मिट करने होंगे। एचएसएससी ने कहा कि आंसर की जारी होने और आपत्ति दर्ज कराने को लेकर 22 सितंबर को जारी नोटिस मान्य नहीं होगा।

एचएसएससी महिला कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थी अब 27 सितंबर से 29 सितंबर 2021 को शाम 5 बजे तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके बाद कोई भी आपत्ति मान्य नहीं होगी। 

अभ्यर्थियों को सलाह है कि आपत्ति विशेष के साथ पद का नाम, विज्ञापन संख्या, कैटेगरी नंबर, परीक्षा की डेट, सेट कोड (question booklet series no) शिफ्ट/सत्र और प्रश्न नंबर जिस पर आपत्ति हो आदि को ध्यान पूर्वक भरें।

एचएसएससी पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा 18 और 19 सितंबर 2021 को आयोजित की गई थी।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें