HSSC Clerk Exam dates 2019: जानें कब होगी परीक्षा, कब आएगा एडमिट कार्ड
HSSC Clerk Exam Dates Admit card 2019: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने एचएसएससी क्लर्क भर्ती की लिखित परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। एचएसएससी क्लर्क परीक्षा 2019 को लेकर आयोग ने परीक्षा...
HSSC Clerk Exam Dates Admit card 2019: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने एचएसएससी क्लर्क भर्ती की लिखित परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। एचएसएससी क्लर्क परीक्षा 2019 को लेकर आयोग ने परीक्षा तिथि और प्रवेश पत्र का नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक एचएसएससी क्लर्क भर्ती परीक्षा 2019 का आयोजन 21 सितंबर से 23 सितंबर 2019 तक किया जाएगा। एचएसएससी क्लर्क परीक्षा 21 सितंबर को एक शिफ्ट में और 22 व 23 सितम्बर को दो शफ्टों में होगी। HSSC Clerk Admit card 2019 hssc.gov.in पर 14 सितंबर को जारी होगा। उम्मीदवार hssc.gov.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
जिस दिन दो शिफ्टों में परीक्षा है, उस दिन सुबह की शिफ्ट की परीक्षा 10.30 बजे से 12.00 तक होगी। वहीं शाम की शिफ्ट की परीक्षा 4.30 बजे से 6.00 बजे तक होगी। उम्मीदवारों का परीक्षा केंद्र परीक्षा शुरू होने से 1 घंटा पहले पहुंचना होगा।
आपको बता दें कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने जून माह में क्लर्क की 4858 भर्तियां निकाली गई थी। 12वीं पास इसके लिए आवेदन कर सकते थे। आयु की अधिकतम सीमा 42 वर्ष तय की गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।