HSSC CET Group D Result : हरियाणा सीईटी ग्रुप डी रिजल्ट जारी, जानें क्या रही कटऑफ
HSSC CET Group D Result : एचएसएससी ने सीईटी ग्रुप डी रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट hssc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। अभ्यर्थी अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर परिणाम चेक कर सकेंगे।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने सीईटी ग्रुप डी रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट hssc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। अभ्यर्थी अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर परिणाम चेक कर सकेंगे। एचएसएससी सीईटी ग्रुप डी परीक्षा का आयोजन 21 अक्टूबर और 22 अक्टूबर को किया गया था। आयोग ने 13657 ग्रुप डी पदों के लिए 10997 अभ्यर्थियों का चयन किया है। रिजल्ट के साथ साथ आयोग ने कटऑफ भी जारी की है।
जिन 10,997 उम्मीदवारों का चयन किया गया है वे सीईटी के आधार पर तैयार की गई दोनों सूचियों अंक और सीईटी स्कोर में कॉमन हैं।
अनारक्षित वर्ग की कटऑफ
सीईटी मार्क्स के मुताबिक कटऑफ 77.8343117
सीईटी स्कोर के मुताबिक कटऑफ 81.369227
एससी
सीईटी मार्क्स के मुताबिक कटऑफ 70.1809437
सीईटी स्कोर के मुताबिक कटऑफ 74.0022325
बीसीए
अनारक्षित वर्ग की कटऑफ
सीईटी मार्क्स के मुताबिक कटऑफ 73.7172025
सीईटी स्कोर के मुताबिक कटऑफ 77.179062
बीसीबी
सीईटी मार्क्स के मुताबिक कटऑफ 74.9725292
सीईटी स्कोर के मुताबिक कटऑफ 78.114291
ईडब्ल्यूएस
सीईटी मार्क्स के मुताबिक कटऑफ 74.7149166
सीईटी स्कोर के मुताबिक कटऑफ 78.114291
आयोग चयनित अभ्यर्थियों की सूची विभागों को भेजेगा। चयनित उम्मीदवारों को विभाग का आवंटन, स्टेशन और पद आदि संबंधित नोडल एजेंसी के द्वारा किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।