HSSC CET Group D Admit Card: हरियाणा सीईटी ग्रुप डी परीक्षा 21 अक्टूबर से, एडमिट कार्ड जल्द
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने कॉमन एलिजबिलिटी टेस्ट (CET) की तिथियां घोषित कर दी हैं। एचएसएससी सीईटी ग्रुप डी परीक्षा 21 अक्टूबर 2023 और 22 अक्टूबर 2023 को होगी। एचएसएससी सीईटी ग्रुप डी के लिए करीब 12
HSSC CET Group D Admit Card 2023: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने कॉमन एलिजबिलिटी टेस्ट (CET) की तिथियां घोषित कर दी हैं। एचएसएससी सीईटी ग्रुप डी परीक्षा 21 अक्टूबर 2023 और 22 अक्टूबर 2023 को होगी। एचएसएससी सीईटी ग्रुप डी के लिए करीब 12 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। आयोग ने कहा है कि सीईटी ग्रुप डी की एक ओएमआर आधारित लिखित परीक्षा है जो दो पालियों में होगी। आयोग ने परीक्षा का टाइम-टेबल भी जारी कर दिया है और कहा है कि सीईटी ग्रप डी परीक्षा के एडमिट कार्ड, सामान निर्देश व अन्य अपडेट के लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट https://onetimeregn.haryana.gov.in और www.hssc.gov.in को भी समय-समय पर देखते रहें।
सीईटी ग्रुप डी परीक्षा का टाइम-टेबल:
21 अक्टूबर को परीक्षा दो पालियों में -पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 11:45 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर बाद 3 बजे से शाम 4:45 बजे तक होगी। इसी प्रकार से 22 अक्टूबर 2023 को भी दो पालियों में परीक्षा होगी। परीक्षा 1 घंटा 45 मिनट की होगी। कुल मिलाकर अभ्यर्थियों को परीक्षा हाल में 105 मिनट बैठने को मिलेगा इसमें 5 मिनट ओएमआर शीट भरने का समय भी शामिल है।
HSSC सीईटी में 25 फीसदी सवाल हरियाणा से संबंधित होंगे। इनमें इतिहास, करंट अफेयर, लिटरेचर, जियोग्राफी, एनवायरमेंट, कल्चरल आदि शामिल होंगे। 75 फीसदी प्रश्न जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एबिलिटी, इंग्लिश, हिंदी से होंगे।
एडमिट कार्ड जल्द-
एचएसएससी सीईटी ग्रुप डी के एडमिट कार्ड जल्द जारी होंगे। इसके लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं।
ग्रुप डी पदों के लिए वेतनमान - 16900-53500 + स्पेशल पे।
सीईटी स्कोर में ये दो चीजों होंगी
- सीईटी मार्क्स व सोशियोकनोमिक क्राइटेरिया
सीटीई मार्क्स - 95 फीसदी
सोशियोकनोमिक क्राइटेरिया - 5 फीसदी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।