Hindi Newsकरियर न्यूज़HSSC ALM LDC UDC Recruitment 2019 apply online 2978 Posts vacancy www hssc gov in Haryana Staff Selection Commission

HSSC Recruitment 2019: 10वीं 12वीं पास व ग्रेजुट्स के लिए 2978 भर्तियां

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ( HSSC  ) ने असिस्टेंट लाइनमैन, लॉ ऑफिसर, एलडीसी, यूडीसी समेत विभिन्न पदों पर 2978 रिक्तियां घोषित की हैं। पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आयोग ने ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित...

हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीThu, 18 July 2019 03:48 PM
share Share

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ( HSSC  ) ने असिस्टेंट लाइनमैन, लॉ ऑफिसर, एलडीसी, यूडीसी समेत विभिन्न पदों पर 2978 रिक्तियां घोषित की हैं। पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आयोग ने ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 25 जुलाई 2019 है। इन पदों पर आरक्षण से जुड़े सभी प्रकार के लाभ केवल हरियाणा के मूल निवासियों को प्राप्त होंगे। अन्य राज्य के अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी के माने जाएंगे। 

यहां होगी नियुक्ति : दक्षिणी हरियाणा बिजली वितरण निगम 
- जूनियर सिस्टम इंजीनियर, पद : 146 (अनारक्षित : 63)

योग्यता : न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ आईटी/कंप्यूटर साइंस/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में बीई/बीटेक हो। या एमसीए किया हो। या
- आईटी/कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर एप्लीकेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में बीई/बीटेक एमसीए की डिग्री प्राप्त हो।  
वेतनमान : 44,900 रुपये। साथ में अन्य भत्ते भी मिलेंगे।
-----------------------------------
असिस्टेंट लाइनमैन, पद : 183 (अनारक्षित : 97)
योग्यता : दसवीं की परीक्षा में पास हो या समकक्ष योग्यता प्राप्त हो। 
- इलेक्ट्रिशियन/वायरमैन ट्रेड में आईटीआई किया हो। या संबंधित ट्रेड में दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स किया हो। 
वेतनमान : 25,500 रुपये। साथ में अन्य भत्ते भी मिलेंगे।
--------------
असिस्टेंट लॉ ऑफिसर, पद : 03 (अनारक्षित)
योग्यता : लॉ की डिग्री के साथ तीन साल का कार्यानुभव हो। 
वेतनमान : 35,400 रुपये। साथ में अन्य भत्ते भी मिलेंगे।
-----------------------------------
लोअर डिजिवन क्लर्क, पद : 440 (अनारक्षित : 98)
योग्यता : न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ बीकॉम की डिग्री हो। 
- कंप्यूटर अप्रिसिएशन एंड एप्लीकेशन में स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट पास हो।
वेतनमान : 25,500 रुपये। साथ में अन्य भत्ते भी मिलेंगे।
--------------
यहां होगी नियुक्ति : हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड
असिस्टेंट लॉ ऑफिसर, पद : 02 (अनारक्षित)
योग्यता : लॉ की डिग्री के साथ तीन साल का कार्यानुभव हो। 
वेतनमान : 44,900 से 1,42,400 रुपये। 
------
प्रोटेक्शन असिस्टेंट, पद : 18 (अनारक्षित : 06)
योग्यता : दसवीं पास हो। इलेक्ट्रिशियन/इंस्ट्रूमेंटेशन /इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड में दो वर्षीय आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त हो।
वेतनमान : 25,500 से 81,100 रुपये। 
-----    
स्टोर असिस्टेंट, पद : 08 (अनारक्षित : 04)
योग्यता : न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो। या पीजी डिग्री हो। 
वेतनमान : 25,500 से 81,100 रुपये। 
----------
सेक्शन ऑफिसर अकाउंट, पद : 06 (अनारक्षित : 03)
योग्यता : प्रथम श्रेणी के साथ एमकॉम हो। या 
- प्रथम श्रेणी के साथ बीकॉम की डिग्री हो।  साथ ही तीन का साल कार्यानुभव हो।
वेतनमान : 44,900 से 1,42,400 रुपये। 
----
डिविजिनल अकाउंटेंट, पद : 10 (अनारक्षित : 06)
योग्यता : न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ एमकॉम की डिग्री प्राप्त हो। 
वेतनमान : 35,400 से 1,12,400 रुपये। 
----
फार्मासिस्ट, पद : 04 (अनारक्षित : 02)
योग्यता : साइंस विषय के साथ दसवीं पास हो। या समकक्ष योग्यता प्राप्त हो।
- साथ ही फॉर्मेसी में डिप्लोमा किया हो। 
वेतनमान : 35,400 से 1,12,400 रुपये। 
---
जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर, पद : 34(अनारक्षित : 15)
योग्यता : न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ बैचलर/मास्टर डिग्री प्राप्त हो। 
वेतनमान : 35,400 से 1,12,400 रुपये। 
----
स्टेनो टाइपिस्ट, पद : 25(अनारक्षित : 10)
योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूल/बोर्ड से 12वीं पास हो। या 12वीं वोकेशनल से पास की हो। न्यूनतम 60 फीसदी अंक होने चाहिए। 
वेतनमान : 35,400 से 1,12,400 रुपये। 

स्टेनो के लिए जरूरी योग्यता (उपरोक्त दो पदों के लिए)
- इंग्लिश में शॉर्टहैंड स्पीड 80 शब्द प्रति मिनट हो। ट्रां्क्रिरप्शन स्पीड 20 शब्द प्रति मिनट हो, जिसके तहत एक पैसेज में 300 शब्द होने चाहिए। ट्रां्क्रिरप्शन के लिए 15 मिनट मिलेंगे। 
- हिन्दी में शॉर्टहैंड स्पीड 80 शब्द प्रति मिनट हो। ट्रां्क्रिरप्शन स्पीड 15 शब्द प्रति मिनट हो, जिसके तहत एक पैरा में 240 शब्द होने चाहिए। ट्रां्क्रिरप्शन के लिए 16 मिनट मिलेंगे। 
- हिन्दी और इंग्लिश में आठ प्रतिशत तक की गलतियां मान्य होंगी। 
----------------
- लोअर डिजिवन क्लर्क (फील्ड कैडर), पद : 40 (अनारक्षित : 17)
- लोअर डिजिवन क्लर्क (हेड ऑफिस कैडर), पद : 23 (अनारक्षित : 09)
योग्यता (उपरोक्त दो पद) : न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ बैचलर/मास्टर डिग्री होनी चाहिए। 
- साथ ही कंप्यूटर अप्रिसिएशन एंड एप्लीकेशन में स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट पास हो।
वेतनमान : 25,500 से 81,100 रुपये। 
---------------------
- अपर डिजिवन क्लर्क (फील्ड कैडर), पद : 17 (अनारक्षित : 07)
- अपर डिजिवन क्लर्क (हेड ऑफिस कैडर), पद : 06 (अनारक्षित : 02)

योग्यता (उपरोक्त दो पद) : न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ बीकॉम या एमकॉम हो।
- कंप्यूटर अप्रिसिएशन एंड एप्लीकेशन में स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट पास हो।
वेतनमान : 26,900 से 94,000 रुपये। 
----------------------
हिन्दी ट्रांसलेटर, पद : 05 (अनारक्षित : 02)
योग्यता : हिन्दी या संस्कृत विषय में बैचलर ऑनर्स डिग्री हो। 
- इस स्तर पर इंग्लिश अनिवार्य विषय के तौर पर पढ़ी हो।
- ट्रांसलेशन में एक वर्षीय डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स किया हो। 
वेतनमान : 35,400 से 1,12,400 रुपये। 
------------
जूनियर अकाउंटेंट, पद : 19 (अनारक्षित : 09)
योग्यता : न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ बीकॉम या एमकॉम हो।
वेतनमान : 35,400 से 1,12,400 रुपये। 
-----------------
लैबोरेटरी टेक्निशियन, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूल/बोर्ड से साइंस विषय के साथ दसवीं पास हो।
- मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा प्राप्त हो। या बीएससी की हो। 
वेतनमान : 26,900 से 94,000 रुपये। 
---------------
जूनियर ड्राफ्टमैन, पद : 76 (अनारक्षित : 32)
योग्यता : दसवीं पास हो। साथ ही ड्राफ्टमैन ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त हो, जिसमें सिविल मुख्य विषय रहा हो। दो वर्ष का कार्यानुभव भी हो। या
- न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ आर्किटेक्टर असिस्टेंटशिप में तीन वर्षीय डिप्लोमा किया हो। या
- प्रथम श्रेणी के साथ आर्किटेक्चर में बीई/बीटेक या एमई/एमटेक हो।
वेतनमान : 25,500 से 81,100 रुपये। 
--------------------

यहां होगी नियुक्ति : उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड
असिस्टेंट लाइनमैन, पद : 1307 (अनारक्षित : 564)

योग्यता : दसवीं की परीक्षा में पास हो या समकक्ष योग्यता प्राप्त हो। 
- इलेक्ट्रिशियन/वायरमैन ट्रेड में आईटीआई किया हो। या संबंधित ट्रेड में दो वर्षीय वोकेशनल कोर्स किया हो। 
वेतनमान : 25,500 रुपये। साथ में अन्य भत्ते भी मिलेंगे।

डिविजिनल/रेवन्यू अकाउंटेंट, पद : 48 (अनारक्षित : 20)
योग्यता : न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ एमकॉम की डिग्री प्राप्त हो। 
- कंप्यूटर अप्रिसिएशन एंड एप्लीकेशन में स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट पास हो।
वेतनमान : 35,400 से 1,12,400 रुपये। 

- जूनियर सॉफ्टवेयर डवलपर, पद : 02 (अनारक्षित)
- जूनियर टेस्ट इंजीनियर, पद : 01 (अनारक्षित)

योग्यता (उपरोक्त दो पद) : आईटी/कंप्यूटर साइंस/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में बीई/बीटेक डिग्री प्राप्त हो। या एमसीए किया हो। या
- आईटी/कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर एप्लीकेशन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में एमएससी डिग्री हो।
वेतनमान : 44,900 रुपये। 
----
असिस्टेंट लॉ ऑफिसर, पद : 03 (अनारक्षित)
योग्यता : लॉ की डिग्री के साथ तीन साल का कार्यानुभव हो। 
वेतनमान : 44,900 रुपये। 
---
लोअर डिजिवन क्लर्क, पद : 495 (अनारक्षित : 124)
योग्यता : न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ बीकॉम की डिग्री हो। 
- कंप्यूटर अप्रिसिएशन एंड एप्लीकेशन में स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट पास हो।
वेतनमान : 25,500 रुपये। साथ में अन्य भत्ते भी मिलेंगे।

अपर डिजिवन क्लर्क, पद : 58 (अनारक्षित : 24)
योग्यता (उपरोक्त दो पद) : न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ बीकॉम की डिग्री प्राप्त हो। 
- कंप्यूटर अप्रिसिएशन एंड एप्लीकेशन में स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट पास हो।
वेतनमान : 26,900 रुपये। 

आयु सीमा (उपरोक्त सभी पदों के लिए)
- न्यूनतम 18 और अधिकतम 42 वर्ष
- आयुसीमा में हरियाणा के आरक्षित वर्ग का नियमानुसार छूट प्राप्त होगी।

चयन प्रक्रिया : 
- लिखित परीक्षा और शैक्षणिक योग्यता, अनुभव समेत अलग-अलग पैमानों पर दिए अंकों के आधार पर योग्य उम्मीदवार चुने जाएंगे।
- लिखित परीक्षा के 90 अंक और अलग-अलग पैमानों के लिए 10 अंक निर्धारित हैं। 

आवेदन शुल्क  (कैटेगरी के अनुसार)
कैटेगरी 1,3,5,8, 11,17,18,22,23,24,25 के लिए : 
सामान्य और अन्य राज्यों के आवेदकों को 150 रुपये चुकाने होंगे। हरियाणा की सामान्य वर्ग की महिला आवेदकों के लिए 75 रुपये देय है।
हरियाणा के आरक्षित वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 35 और महिलाओं के लिए 18/13 रुपये देने होंगे। 

कैटेगरी 2,4,6,7,12,13,14,15,16,19,20,21,26,27 के लिए : 
सामान्य और अन्य राज्यों के आवेदकों को 100 रुपये चुकाने होंगे। हरियाणा की सामान्य वर्ग की महिला आवेदकों के लिए 50 रुपये देय है।
हरियाणा के आरक्षित वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 25 और महिलाओं के लिए  13 रुपये देने होंगे।

 
शुल्क का भुगतान ई-चालन के माध्यम से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, पंजाब नेशनल बैंक या आईडीबीआई बैंक की किसी शाखा में करना होगा। इसके अलावा नेट बैंकिंग के जरिए भी भुगतान संभव होगा। 


यहां देखें नोटिफिकेशन
- वेबसाइट  ( www.hssc.gov.in) के होमपेज पर जाएं।  एडवर्टाइजमेंट्स टैब पर क्लिक करें। फिर नए वेबपेज पर एडवर्टाइजमेंट नंबर 11/2019 के सामने पीडीएफ के सिंबल पर क्लिक करें। 
- ऐसा करने पर पद से संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। विज्ञापन को ध्यान से पढ़ लें और योग्यता जांच लें। 
आवेदन प्रक्रिया 
-  ऑनलाइन आवेदन के लिए यूआरएल लिंक (http://adv112019.hryssc.in/  StaticPages/ HomePage.aspx) पर जाएं। अब रजिस्ट्रेशन सेक्शन पर क्लिक करें। फिर कंटीन्यू टू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। 
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल दर्ज कर सब्मिट बटन पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन के फलस्वरूप रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जेनरेट होगा। 
- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगइन करें।  ऐसा करने पर ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म स्क्रीन पर नजर आएगा। फॉर्म में मांगी गई जानकारियां दर्ज करें। 
-  फोटो और सिग्नेचर के साथ ही मांगे गए दस्तावेजों की स्कैन की हुई कॉपी भी अपलोड करें।   इसके बाद अंत में सभी जानकारियों को जांच लें और ‘सब्मिट’ बटन पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लें। 
-  अब शुल्क के भुगतान के लिए विकल्प चुनें। ई-चालान या नेट बैंकिंग के माध्यम से भुगतान करने के लिए ‘क्लिक हियर जनरेट फी चालान/ पे ऑनलाइन फॉर क्लर्क पोस्ट’ लिंक पर क्लिक करें। 
-  फिर शुल्क का भुगतान करें। आवेदन के सफलतापूर्वक जमा होने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म और ई-चालान का प्रिंटआउट निकाल कर रखें।   

खास तारीखें
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि :  
25 जुलाई 2019 (रात 11:59 बजे तक)
- शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि : 
29 जुलाई 2019(रात 11:59 बजे तक) 

अधिक जानकारी यहां 
हेल्पलाइन नंबर : 0172-5143700

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें