Hindi Newsकरियर न्यूज़HPSOS Exam Dates 2022 Released For 8th 10th 12th Annual Examinations Know how to check

HPSOS Exam 2022: जारी हुई 8वीं,10वीं,12वीं का शेड्यूल, यहां करें चेक

हिमाचल प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल (HPSOS) कक्षा 8वीं, 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा 2022 के लिए डेट शीट जारी कर दी गई है।

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 26 March 2022 07:27 PM
share Share
Follow Us on

HPSOS Exam Dates 2022: हिमाचल प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल (HPSOS) कक्षा 8वीं, 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा 2022 के लिए डेट शीट जारी कर दी गई है। शेड्यूल के अनुसार, HPSOS परीक्षा 6 अप्रैल से शुरू होगी। जो छात्र हिमाचल प्रदेश ओपन स्कूल परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, वे ध्यान दें कि वीं वार्षिक परीक्षा एक ही शिफ्ट में दोपहर 1:45 बजे से शाम 5 बजे तक राज्य भर में परीक्षा केंद्र पर  निर्धारित समय पर आयोजित की जाएगी।

HPSOS कक्षा 8 से 12 की परीक्षा 2022 तीन घंटे की अवधि की होगी, उम्मीदवारों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। 15 मिनट के अतिरिक्त समय में, उम्मीदवार प्रश्न पत्र को पढ़ और विश्लेषण कर सकते हैं।

HPSOS Exam 2022: यहां पढ़ें जरूरी दिशा-निर्देश

- छात्रों को अपने एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र पर ले जाने होंगे।

- उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग समय से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।

- छात्रों को COVID-19 दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने की आवश्यकता है, मास्क पहनना होगा और हैंड सैनिटाइजर रखना होगा। इसके बिना उन्हें परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा।

- प्रश्नों के उत्तर देने से पहले प्रश्न पत्र और आंसर शीट दी जाएगी। सभी छात्र निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें।

- परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, हेडफोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट लाना सख्त मना है।

- छात्रों को अपने साथ हैंड सैनिटाइजर की बोतल  और फेस मास्क रखना होगा, इसी के साथ स्वच्छता का पालन करना होगा।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें