HPSC : STET और HTET की वैधता हुई लाइफ टाइम, सभी पास अभ्यर्थी PGT शिक्षक भर्ती के लिए पात्र
हरियाणा में एस्टेट या एचटेट पास करने वाले सभी आवेदक हरियाणा में स्नातकोत्तर शिक्षकों (पीजीटी) की भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे, भले ही उनके प्रमाणपत्रों की वैधता अवधि कुछ भी हो।
हरियाणा में राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (एस्टेट) या हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट) पास करने वाले सभी आवेदक हरियाणा में स्नातकोत्तर शिक्षकों (पीजीटी) की भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे, भले ही उनके प्रमाणपत्रों की वैधता अवधि कुछ भी हो। बुधवार को हरियाणा लोक सेवा आयोग ने घोषणा की। यह निर्णय हरियाणा सरकार के उस निर्देश के अनुरूप है जिसमें एस्टेट एचटेट प्रमाणपत्रों को पीजीटी भर्ती के लिए वैध माना गया है। हरियाणा लोक सेवा आयोग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने पीजीटी पदों के लिए आवेदन करने के उद्देश्य से एस्टेट, एचटेट प्रमाणपत्रों की वैधता बढ़ाने का निर्णय लिया है, भले ही प्रमाणपत्र की वैधता समाप्त हो गए हों। इस परिवर्तन से वैधता अवधि समाप्त प्रमाणपत्र वाले उम्मीदवार एचपीएससी द्वारा विज्ञापित पीजीटी पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे।
इस निर्णय से उन हजारों उम्मीदवारों को लाभ मिलने की उम्मीद है जो सरकारी शिक्षण पदों पर सेवा करने के इच्छुक हैं, जिससे उन्हें विज्ञापित पदों के लिए आवेदन करने का एक विस्तारित अवसर मिलेगा।
हरियाणा लोक सेवा आयोग ने हाल ही में विज्ञापन संख्या 18/2024 से 37/2024 के अंतर्गत शेष हरियाणा और मेवात कैडर के लिए विभिन्न विषयों में कुल 3,069 पीजीटी पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है। जिन उम्मीदवारों ने अब तक एसटीईटी/एचटीईटी परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे 14 अगस्त तक अपने आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।
निर्णय की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा - 'हरियाणा सरकार ने घोषणा की है कि वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने पहले 'राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा' (STET) या हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) पास की है, वे हरियाणा में स्नातकोत्तर शिक्षकों (PGT) की भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे, भले ही उनके प्रमाणपत्रों की वैधता अवधि कुछ भी हो। इस निर्णय के बाद प्रदेश में STET और HTET की वैधता लाइफ टाइम हो गई है।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।