Hindi Newsकरियर न्यूज़HPSC Recruitment 2023: Recruitment for 120 posts of Assistant Engineer apply on hpsc gov in

HPSC Recruitment 2023: असिस्टैंट इंजीनियर के 120 पदों पर भर्ती, hpsc.gov.in पर करें आवेदन

इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके अभ्यर्थियों के पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। हरियाणा लोक सेवा आयोग असिस्टैंट इंजीनियर के 120 रिक्तियों को भरने के लिए 21 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 3 Dec 2023 07:17 AM
share Share
Follow Us on

HPSC Recruitment 2023: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने सिंचाई व जल संसाधन विभाग, हरियाणा में असिस्टैंट इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल एंड इलेक्ट्रिकल) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। एचपीएससी की इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 नवंबर से शरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थिी आवेदन की अंतिम तिथि 21 दिसंबर तक अप्लाई कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह है कि एचपीएससी की इस वैकेंसी में आवेदन को इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर देख लें।

एचपीएससी एई भर्ती 2023 में रिक्तियों का ब्योरा : एचपीएससी के इस भर्ती अभियान में कुल 200 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

एचपीएससी में रिक्तियों का ब्योरा:
असिस्टैंट इंजीनियर (सिविल)  : 104
असिस्टैंट इंजीनियर  (मैकेनिकल): 09
असिस्टैंट इंजीनियर  (इलेक्ट्रिकल): 07

एचपीएससी आयु सीमा: 
हरियाणा में असिस्टैंट इंजीनियर भर्ती के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

एचपीएससी एई भर्ती 2023 आवेदन शुल्क : 
एचपीएससी एई भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए निर्धारित है। महिला अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 250 रुपए देने होंगे। राज्य के निवासी आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए भी छूट मिलेगी। अधिक जानकारी के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन देख लें।

एचपीएससी एई भर्ती 2023 के लिए ऐसे करें आवेदन:
आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर दिख रही Advertisements tab पर क्लिक करें।
अब विज्ञापन Advt No. 59 of 2023 पर क्लिक करें।
आवेदन शर्तें पढें  और अपना रजिस्ट्रेशन कराएं।
आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
आवेदन शुल्क जमा कराएं।
आवेदन जमा करें और भविष्य की जरूरत के लिए प्रिंटआउट लेकर रख लें।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें