हरियाणा HPSC HCS का नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन
हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) एचसीएस (एग्जीक्यूटिव ब्रांच) समेत अन्य सर्विसेज के लिए आवेदन मांगे हैं। फॉर्म 1 दिसंबर से भरें जा सकते हैं। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से 121 पदों को भरा जाएगा। आइए ज
Haryana HPSC HCS Notification 2023: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने HCS (एग्जीक्यूटिव ब्रांच) और अन्य सर्विसेज के लिए एक नया नोटिफिकेशन जारी किया है। जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो वह आधिकारिक वेबसाइट www.hpsc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस परीक्षा के जरिए कुल 121 पद भरे जाएंगे।
जिन उम्मीदवारों के आवेदन फॉर्म स्वीकार किए जाएंगे, उन्हें 11 फरवरी 2024 को होने वाली प्रीलिम्स परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। जो लोग प्रीलिम्स परीक्षा पास करेंगे उन्हें 30 और 31 मार्च 2023 को मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए बुलाया जाएगा।
बता दें, परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने से कुछ दिन पहले जारी किया जाएगा। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे वह आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग ने उम्मीदवारों को बताया है कि कोई भी एडमिट कार्ड डाक की ओर से नहीं भेजा जाएगा। उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा।
कौन कर सकते हैं आवेदन
जिन उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम में ग्रेजुशन की डिग्री ली हो वह इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
उम्र सीमा
उम्मीदवारों को न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 42 साल होनी चाहिए।
जरूरी तारीख
आवेदन की प्रक्रिया 1 दिसंबर 2023 से शुरू होगी और आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 दिसंबर है।
आवेदन फीस
आधिकारिक एचपीएससी भर्ती 2023 नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवारों को 1000 रुपये तक आवेदन फीस जमा करना होगा। बता दें, एक बार फीस भरने के बाद रिफंड नहीं की जाएगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।'
कब तक कर सकेंगे आवेदन
एचपीएससी भर्ती 2023 नोटिफिकेशन के अनुसार, जो आवेदक उन सभी डॉक्यूमेंट्स के साथ आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन फॉर्म भरना होगा, जो मांगे गए हैं। उम्मीदवार झूठे डॉक्यूमेंट्स न दिखाएं, नहीं तो उनका आवेगन रद्द कर दिया जाएगा। आवेदन ऑनलाइन ही किए जाएंगे और आवेदन जमा करने का कोई अन्य माध्यम/मोड स्वीकार नहीं किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 21.12.2023 को रात्रि 11:55 बजे तक है।
कैसे करना है आवेदन
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।