Hindi Newsकरियर न्यूज़HPSC PCS : Director of OMR scanning company arrested in Haryana PSC exam cheating case

HPSC : हरियाणा पीएससी परीक्षा धोखाधड़ी मामले में OMR स्कैनिंग कंपनी का निदेशक गिरफ्तार

HPSC : हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) की भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट स्कैन करने वाली कंपनी के निदेशक को धनशोधन रोधी कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है।

Pankaj Vijay एजेंसी, नई दिल्लीSat, 5 Aug 2023 10:54 AM
share Share

हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) की भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट स्कैन करने वाली कंपनी के निदेशक को धनशोधन रोधी कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक बयान में कहा गया कि अश्विनी कुमार उर्फ अश्विनी शर्मा को दो अगस्त को हिरासत में लिया गया था और पंचकूला स्थित एक विशेष धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) अदालत ने बृहस्पतिवार को उन्हें पांच दिन की ईडी की हिरासत में भेज दिया। मामला एचपीएससी परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थियों के चयन में कथित धोखाधड़ी से संबंधित है।
     
अश्विनी कुमार 'पारू डेटा सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड' के निदेशक और नियंत्रक हैं। एजेंसी के अनुसार, कंपनी 2021 में आयोजित एचपीएससी परीक्षा में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट की स्कैनिंग का काम संभाल रही थी।
    
ईडी ने आरोप लगाया, ''उन्होंने संबंधित जानकारी छिपाई और जांच को गुमराह कर रहे थे।''
     
ईडी ने कहा, ''अश्वनी शर्मा ने बिचौलियों के माध्यम से रिश्वत के बदले हरियाणा दंत सर्जन परीक्षा और हरियाणा सिविल सेवा (एचसीएस) प्रारंभिक-परीक्षा सहित एचपीएससी की विभिन्न परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को फर्जी तरीके से चयनित कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।''
     
ईडी ने कहा, ''वह उन अभ्यर्थियों की मूल प्रतियों के साथ-साथ ओएमआर शीट की कार्बन प्रतियों में खाली छोड़े गए गोले को भरता था, जिनसे उक्त परीक्षाओं में फर्जी तरीके से उत्तीर्ण होने के लिए रिश्वत ली जाती थी।''
     
धनशोधन का मामला हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की एक प्राथमिकी से सामने आया है जो 17 नवंबर, 2021 को दर्ज की गई थी और इसके बाद आरोप पत्र दायर किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें