HPSC HCS Exam 2024: हरियाणा सिविल सेवा परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक, जल्दी करें आवेदन
हरियाणा सिविल सेवा परीक्षा 2024 में आवेदन करने से चूक गए अभ्यर्थियों के पास सुनहरा मौका है। एचपीएससी एचसीएस 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक अभ्यर्थी अभी 31 जनवरी 2024 तक ऑनलाइन आव
HPSC HCS Exam 2024: हरियाणा लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा एचपीएससी एचसीएस परीक्षा 2024 भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रगति में है। इच्छुक अभ्यर्थी एचपीएससी एचसीएस 2024 में आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों ने एचपीएससी की वेबसाइट से इसके लिए आवेदन नहीं किया वे आयोग की वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एचपीएससी एचसीएस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 3 मार्च 2024 को किया जाएगा। एचसीएस 2024 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि ऑनलाइन आवेदन करने से पहले चयन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न और आवेदन शर्तों की विस्तृत जानकारी के लिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन ध्यान से देख लें।
एचपीएससी एचसीएस परीक्षा 2024 में रिक्तियों का ब्योरा : हरियाणा लोक सेवा आयोग के इस भर्ती अभियान में कुल 174 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी।
एचपीएससी एचसीएस परीक्षा 2024 आयु सीमा :
हरियाणा लोक सेवा आयोग की इस भर्ती में 21 वर्ष से 42 वर्ष की आयु वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।
एचपीएससी एचसीएस परीक्षा 2024 आवेदन शुल्क :
सामान्य वर्ग के पुरुषों और आरक्षित वर्ग के सभी अभ्यर्थियों के लिए 1000 रुपए है। वहीं महिला अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 250 रुपए निर्धारित है। हरियाणा के एक्स सर्विसमैन के आश्रितों के लिए भी शुल्क 1000 रुपए है।
एचपीएससी एचसीएस परीक्षा 2024 के लिए ऐसे करें आवेदन-
हरियाणा सिविल सेवा परीक्षा 2024 में आवेदन के लिए अभ्यर्थी यहां दिए निर्देशों के आधार पर आवेदन कर सकते हैं।
आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर दिख रहे लिंक पर क्लिक कर आवेदन करें।
अब स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा जिसमें अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और लॉगइन करने के बाद आवेदन फॉर्म भरें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।