HPSC: हरियाणा में प्रिंसिपल के 98 पदों पर तुरंत करें अप्लाई, देखें Link
HPSC Vacancy : हरियाणा में प्रिंसिपल की नौकरी पाने का सुनहरा मौका। आज ही hpsc.gov.in के जरिए करें अप्लाई। रजिस्ट्रेशन कराने की आज है लास्ट डेट।
HPSC Vacancy 2024 : हरियाणा लोक सेवा आयोग की ओर से प्रिंसिपल के पद पर वैकेंसी जारी की गई थी। इस पद के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया आज खत्म हो रही है। योग्य कैंडीडेट्स हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन की ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस वैकेंसी से जुड़ी कुछ जरूरी डिटेल्स-
जरूरी तारीखें
प्रिंसिपल के इस पद के लिए इच्छुक कैंडीडेट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसकी आखिरी डेट 5 जून, 2024 तय की गई है। वहीं, इस भर्ती अभियान में लगभग 98 रिक्तियों को भरा जाएगा। (ग्रुप बी) आईटीआई प्रिंसिपल के लगभग 91 पदों को भरा जाएगा। वहीं, 7 पद (ग्रुप ए) आईटीआई प्रिंसिपल के लिए हैं।
आयु सीमा
इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार की उम्र 21 साल से कम और 42 साल से ज्यादा नहीं होना चाहिए। वहीं, आरक्षित कैटेगरी को आयु सीमा में छूट दी गयी है।
शैक्षिक योग्यता
इस पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से न्यूनतम उत्तीर्ण अंकों के साथ योग्य कैंडीडेट का संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएट होना जरूरी है।
आवेदन शुल्क
हरियाणा लोक सेवा आयोग (प्रिंसिपल) के पद के लिए अप्लाई करने के लिए 500 रुपये के शुल्क का भुगतान आरक्षित कैटेगरी को करना होगा। वहीं, अनारक्षित कैटेगरी के लोगों के लिए 1000 रुपये का शुल्क तय किया गया है।
कैसे करें अप्लाई?
आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाएं
होमपेज पर प्रिंसिपल के लिंक पर क्लिक करें
स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा
अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें
आवेदन शुल्क का भुगतान करें
सभी आवश्यक डॉक्युमेंट्स अपलोड करें
फॉर्म सबमिट करें
भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें
हरियाणा लोक सेवा आयोग (प्रिंसिपल) भर्ती 2024 से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in को विजिट करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।