Hindi Newsकरियर न्यूज़HPSC admit cards for Sub-Divisional Engineer Civil recruitment exam

HPSC: सब-डिविजनल इंजीनियर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी

जिन उम्मीदवारों ने हरियाणा में सब-डिविजनल इंजीनियर (सिविल) (ग्रुप-बी) के पद के लिए आवेदन किए हैं, बता दें भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं। परीक्षा का आयोजन 5 नवंबर 2023 को किया जाएगा।

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 31 Oct 2023 10:08 PM
share Share

HPSC Sub Divisional Engineer admit card: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने डेवलपमेंट एंड पंचायत डिपार्टमेंट, हरियाणा में सब-डिविजनल इंजीनियर (सिविल) (ग्रुप-बी) के पद के लिए भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है। वह आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दें, डेवलपमेंट एंड पंचायत डिपार्टमेंट, हरियाणा में सब डिविजनल इंजीनियर (सिविल) (ग्रुप-बी) पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 5 नवंबर को किया जाएगा। HPSC ने पहले ही बता दिया, परीक्षा शुरू होने के कुछ दिन पहले ही एडमि कार्ड जारी कर दिए जाएंगे।

HPSC Sub Divisional Engineer admit card 2023: इन स्टेप्स को फॉलो कर डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

स्टेप 1-  सबसे पहले हरियाणा लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट  hpsc.gov.in पर जाना होगा।

स्टेप 2- होम पेज पर " admit card notification " लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- अब मांगी गई डिटेल्स भरें।

स्टेप 4- फिर इसके बाद SDE परीक्षा एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 5- अब एडमिट कार्ड आपके सामने होगी। इसे डाउनलोड कर लीजिए।

स्टेप 6- आप चाहें तो एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट ले सकते हैं।

 

बता दें, इस भर्ती परीक्षा में लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू में बुलाया जाएगा। जिसके बाद डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन होगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, जब वह डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन राउंड केलिए जाएं उस समय अपने सभी डॉक्यूमेंट्स की फॉटो कॉपी और ओरिजनल कॉपी लेकर जाएं। इसी के साथ फेक डॉक्यूमेंट्स न दिखाएं। ऐसा करने से उम्मीदवार पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है। इसलिए ऐसा बिल्कुल न करने की सलाह दी जाती है।

जो उम्मीदवार डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन राउंड में सफल होंगे उन्हें मेडिकल फिटनेस टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। सभी राउंड क्लियर करने के बाद उम्मीदवार का फाइनल सिलेक्शन होगा।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें