HPPSC PGT Recruitment 2023 : पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक के 585 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी, देखिए डिटेल्स
परास्नातक और बीएड के बाद पीजीटी की सरकारी नौकरी तलाश रहे अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर है। एचपीपीएससी ने 585 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 अक्टूबर 2023 से शुरू हो
HPPSC PGT Recruitment 2023 : हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने विभिन्न विषयों के पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT)/स्कूल लेक्चरर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। एचपीपीएससी की इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आगे आवेदन की प्रमुख शर्तें देख सकते हैं। एचपीपीएससी पीजीटी पदों पर भर्ती का पिज्ञापन 17 अक्टूबर 2023 को जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए आज से आवेदन शुरू हो गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि 13 नवंबर 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने से पहले आवेदन योग्यता, चयन प्रक्रिया व वेतनमान आदि की विस्तृत जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट http://www.hppsc.hp.gov.in/ पर जाकर संबंधित विषय का भर्ती विज्ञापन जरूर पढ़ लें।
एचपीपीएससी पीजीटी भर्ती की प्रमुख तिथियां:
भर्ती विज्ञापन जारी होने की तिथि -17-10-2023
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि-17-10-2023
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि-13-11-2023
रिक्तियों का ब्योरा : पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के कुल 585 पद।
आयु सीमा - एचपीपीएससी पीजीटी भर्ती 2023 में 18 वर्ष से 45 वर्ष तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आयु की गणना 01-01-2023 को होगी।
आवेदन शुल्क :
सामान्य वर्ग व अन्य राज्यों के अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 400 रुपए। एससी, एसटी व दिव्यांगों के लिए 100 रुपए। आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड से जमा कराया जा सकता है।
आवेदन योग्यता :
एचपीपीएससी पीजीटी भर्ती में संबंधित विषय में परास्नातक डिग्री के साथ बीएड धारक अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं।
वेतनमान - पे मैट्रिक्स लेवल-12 ( 43000-136000) रुपए प्रतिमाह।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।