HPBOSE 2022: जारी हुआ 10वीं-12वीं टर्म 2 परीक्षा के लिए रिवाइज्ड शेड्यूल, यहां करें चेक
HPBOSE Term 2 Date Sheet 2022: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने HP बोर्ड कक्षा 10, 12वीं टर्म 2 परीक्षा 2022 के लिए रिवाइज्ड और फाइनल डेटशीट जारी कर दी है। फाइनल डेटशीट...
HPBOSE Term 2 Date Sheet 2022: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने HP बोर्ड कक्षा 10, 12वीं टर्म 2 परीक्षा 2022 के लिए रिवाइज्ड और फाइनल डेटशीट जारी कर दी है। फाइनल डेटशीट उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org. पर जाकर देख सकते हैं। HPBOSE कक्षा 12 की परीक्षा 22 मार्च, 2022 से शुरू होगी और 13 अप्रैल, 2022 को समाप्त होगी। HPBOSE कक्षा 10 मैट्रिक परीक्षा 23 मार्च, 2022 से शुरू होगी और 13 अप्रैल, 2022 को समाप्त होगी।
बता दें, कक्षा 12 के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा 23 से 30 अप्रैल, 2022 तक छात्रों के संबंधित स्कूलों में थ्योरी परीक्षा के बाद आयोजित की जाएगी। कक्षा 10 के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा 18 से 22 अप्रैल, 2022 तक छात्रों के संबंधित स्कूलों में सिद्धांत परीक्षा के बाद आयोजित की जाएगी। नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क (NSQF) कक्षा 10 और 12 दोनों के लिए इंटरनव रूप से आयोजित किया जाएगा।
HPBOSE ने छात्रों के लिए टर्म 2 बोर्ड परीक्षा दिशानिर्देश भी जारी किए हैं और कहा है कि परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, घड़ियों और अन्य सहित इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और गैजेट्स का उपयोग पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।