Hindi Newsकरियर न्यूज़HPBOSE Himachal Pradesh 12th Term-1 Results at resultsgovin know how to check

HPBOSE 12th Term-1 Results: परिणाम जारी, देखें डायरेक्ट लिंक

HPBOSE Class 12 Term-1 Results: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने एचपी बोर्ड कक्षा 12वीं टर्म 1 परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। जो छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबस

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 2 Jan 2023 08:40 PM
share Share

HPBOSE Class 12 Term-1 Results: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने एचपी बोर्ड कक्षा 12वीं टर्म 1 परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। जो छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर अपना रोल नंबर और जरूरी डिटेल्स दर्ज करके परिणाम देख सकते हैं।

HPBOSE 12th Result 2022 Term 1- Direct Link

HPBOSE RESULT: ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  hpbose.org. पर जाना होगा।

स्टेप 2-  होम पेज पर  ‘Result’ लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- "HP Board 12th Result 2023" लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4- मांगी गई जानकारी भरें।

स्टेप 5- रिजल्ट आपके सामने होगा।

स्टेप 6- इसे डाउनलोड कर लीजिए।

स्टेप 7- आप चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।

एचपी बोर्ड कक्षा 12वीं टर्म 1 स्कोरकार्ड में छात्र का नाम, रोल नंबर, प्राप्त अंक, विषय, कुल अंक और योग्यता ग्रेड की डिटेल्स दी गई है हिमाचल प्रदेश 12वीं बोर्ड टर्म 1 परीक्षा सितंबर-अक्टूबर में आयोजित की गई थी।

बता दें, शिक्षा बोर्ड के अनुसार, बोर्ड की ओर से प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली परीक्षा में 5 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल होते हैं। वर्तमान में, 8000 से अधिक स्कूल बोर्ड से संबद्ध हैं। बोर्ड ने राज्य भर में 1846 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इससे पहले एचपीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2022 में 93.91 फीसदी छात्र पास हुए थे। एक लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा लिखी थी। आर्ट्स स्ट्रीम में वाणी गौतम ने 98.8 फीसदी के साथ पहला स्थान हासिल किया था।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें