Hindi Newsकरियर न्यूज़HPBOSE 10th Result 2024: HP Board 10th exam results on 7th May see update

HPBOSE 10th Result 2024 : एचपी बोर्ड 10वीं परीक्षा के नतीजे 7 मई को, देखिए अपडेट

HP Board 10th Result 2024 Date: हिमाचल प्रदेश बोर्ड की 10वीं परीक्षा 2024 के परिणाम बहुत ही जल्द यानी मंगलवार, 7 मई 2024 को घोषित किए जाएंगे। देखिए हिमाचल प्रदेश बोर्ड रिजल्ट से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट-

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 5 May 2024 04:00 PM
share Share
Follow Us on

HP Board 10th Result 2024 Date: एचपीबीओएसई एचपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट की डेट का ऐलान कर दिया गया है। हिमाचल प्रदेश बोर्ड की 10वीं परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र मंगलवार, 7 मई 2024 को हाईस्कूल परीक्षा 2024 के परिणाम पा सकेंगे। हाल में कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और खबरों में दावा किया जा रहा था कि एचपी बोर्ड 10वीं परीक्षा के नतीजे 5 मई 2024 को सुबह 10 बजे घोषित किए जाएंगे। इसी को देखते हुए हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने कक्षा 10 रिजल्ट की तिथि कन्फर्म की। बोर्ड के अधिकारिेयों ने बताया कि हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं के नतीजे 7 मई 2024 को घोषित किए जाएंगे।

रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र एचपी बोर्ड की वेबसाइट hpbose.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक रिजल्ट्स पेज पर चेक कर सकेंगे।

आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश बोर्ड (HPBOSE) की 10वीं, 12वीं परीक्षाओं का आयोजन 2 मार्च से 21 मार्च 2024 तक किया गया था। परीक्षाएं सुबह पौने 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक हुई थीं। वहीं कक्षा 12 की पैंटिंग, ग्राफिक और मूर्तिकला और अप्लाइड आर्ट्स विषयों की परीक्षा सुबह पौने 9 बजे 10 बजे तक हुई थीं।

एचपीबीओेएसई एचपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 ऐसे चेक करें:
- एचपी बोर्ड की वेबसाइट hpbose.org पर जाएं।
- रिजल्ट पेज ओपन करें और कक्षा 10 फाइनल परीक्षा रिजल्ट पर जाएं।
- लॉगइन डिटेल्स दर्ज करें और सब्मिट बटन दबाएं।
- अब रिजल्ट आपके सामने होगा जिसे चेक करें और डाउनलोड कर प्रिंटआउट ले लें।

इससे पहले एचपी बोर्ड ने कक्षा 12 फाइनल परीक्षा के नतीजे पिछले महीने घोषित कर चुका है। इस साल एचपी बोर्ड 12वीं परीक्षा में 85777 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था जिनमें 63092 अभ्यर्थी यानी करीब 73.76 फीसदी अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।

एचपी बोर्ड 12वीं परीक्षा में भारती विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सेकंडररी स्कूल बैजनाथ की कामाक्षी शर्मा ने और शॉवर वैली पब्लिक स्कूल बालीचौकी की छाया चौहान ने संयुक्त रूप से टॉप किया है। साइंस स्ट्रीम की दोनों छात्राओं ने 494/500 यानी 98.80 अंकों के साथ टॉप किया है। वहीं गवर्नमेंट सीनियर  सेकंडरी स्कूल जसपुर की शव्या ने कॉमर्स में 490/500 अंकों के साथ टॉप किया है। इसके साथ ही एचपी बोर्ड 12वीं आर्टक्स में डीएवी सीनियर सेकंडरी स्कूल ऊना की अर्शिता ने आर्ट्स स्ट्रीम में 490/500 अंकों के साथ टॉप किया है।

एपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट से जुड़े छात्रों को सलाह है कि रिजल्ट के लिए वे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट लगातार चेक करते रहें।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें