Hindi Newsकरियर न्यूज़HPBOSE 10th Result 2023 HP Board Class 10 Result declared check your marks here

HP BOSE 10th Result 2023 : हिमाचल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 89.7 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास

HPBOSE 10th Result : हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने आज एचपीबीओएसई 10वीं के परिणाम की घोषणा कर दी है। उम्मीदवार एचपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर नतीजे देख सकते हैं। 

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 25 May 2023 04:36 PM
share Share

HPBOSE 10th Result 2023 :  हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने आज एचपीबीओएसई 10वीं के परिणाम की घोषणा कर दी है। उम्मीदवार एचपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर नतीजे देख सकते हैं। उम्मीदवार जो कक्षा 10 के लिए परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे अपने प्रवेश पत्र पर उपलब्ध लॉगिन क्रेडेंशियल के माध्यम से परिणाम की जांच कर सकते हैं।  हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन दो टर्म में किया था। पहले टर्म की परीक्षा केवल MCQ थी और दूसरे टर्म की परीक्षा थ्योरेटिकल थी। 

इस साल कुल 91,440 छात्र HPBOSE 10वीं की फाइनल परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 81,732 पास हुए हैं। पास प्रतिशत 89.7 फीसदी रहा है। कुल पास प्रतिशत में पिछले साल से सुधार हुआ है। पिछले साल पास प्रतिशत 87.5 था। एचपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023 में मानवी ने 99.14 फीसदी अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया है। दीक्षा कथयाल 99 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं, और अक्षित शर्मा और आकर्षक शर्मा ने तीसरी रैंक साझा की। दोनों को 98.86 फीसदी अंक मिले हैं।

HPBOSE Class 10th result: ऐसे करें चेक

  • आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं।
  • होमपेज पर, 'परिणाम' टैब पर क्लिक करें।
  • अब, एचपी बोर्ड 12वीं परिणाम 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
  • अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉग इन करें।
  • 'सर्च' बटन पर क्लिक करें।
  • आपका HP BOSE कक्षा 12वीं का परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।

एचपी बोर्ड 12वीं परीक्षा पास करने के लिए, छात्रों को कुल मिलाकर और प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है। हिमाचल एचपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी होने के बाद रिजल्ट से असंतुष्ट स्टूडेंट्स अपनी कॉपियों की रीचेकिंग करा सकेंगे। री-ईवेल्यूएशन के लिए 500 रुपये और रीचेकिंग के लिए प्रति पेपर 400 रुपये का भुगतान करना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें