Hindi Newsकरियर न्यूज़HP TET Nov Answer Key 2021: Himachal Pradesh TET November 2021 exam provisional answer key released download from hpbose org

HP TET Nov Answer Key 2021: हिमाचल प्रदेश टेट नवंबर 2021 परीक्षा के प्रोविजनल आंसर की जारी, hpbose.org से करें डाउनलोड

HP TET Nov Answer Key 2021: एचपीबीओएसई की ओर से हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET Nov 2021 Answer Key) की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी गई हैं। एचपी टीईटी 2021 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 5 Dec 2021 04:49 PM
share Share

HP TET Nov Answer Key 2021: एचपीबीओएसई की ओर से हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET Nov 2021 Answer Key) की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी गई हैं। एचपी टीईटी 2021 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट hpbose.org से डाउनलोड कर सकते हैं।

एचपीबीओएसई की शिक्षक पात्रता परीक्षा 13-14 नवंबर 2021, 21 नवंबर व 28 नवंबर 2021 को आयोजित की गई थी। इन परीक्षाओं के लिए आंसर की या परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों को लेकर कोई आपत्ति हो तो अभ्यर्थी 9 दिसंबर 2021 तक अपनी आपत्ति ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए दर्ज करा सकते हैं। अभ्यर्थी hpbosesopapersetting.43@gmail.com पर ईमेल के जरिए भी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

एचपीबीओएसई ने एचपी टीईटी आंसर की आर्ट्स, जेबीटी, एलटी, टीजीटी (मेडिकल), टीजीटी (नॉन मेडिकल), पंजाबी, शास्त्री और उर्दू विषयों के लिए जारी की गई है। ये परीक्षाएं राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 28 नवंबर तक आयोजित की गई थीं। आपत्ति दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थी दिए गए ई-मेल एड्रेस पर अनुभाग अधिकारी पेपर निर्धारण शाखा को मेल कर सकते हैं या आपत्ति ऑफलाइन भी कार्यालय में 9 दिसंबर तक जमा करा सकते हैं।

एचपीबीओएसई ने कहा है कि अभ्यर्थी  ई-मेल से आपत्ति दर्ज कराने के लिए सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ ही एक अभ्यर्थी एक ही ई-मेल करे। किसी तरह की दिक्कत आने पर अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबर 01892- 242134 पर भी संपर्क कर सकते हैं। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें