HP TET Notification 2021: हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा जून 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, देखें hpbose.org पर
HP TET Notification 2021: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने शिक्षक पात्रता परीक्षा जून 2021 (HP TET June 2021) सत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। एचपीबीओएसई की एचपी...
HP TET Notification 2021: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने शिक्षक पात्रता परीक्षा जून 2021 (HP TET June 2021) सत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। एचपीबीओएसई की एचपी टीईटी 2021 परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी हिमाचल प्रदेश बोर्ड की वेबसाइट hpbose.org पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
एचपीटीईटी 2021 आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां -
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 24-05-2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 13-06-2021 (Till 11:59 PM)
ऑनलाइन आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि- 14-06-2021 से 18-06-2021 तक (300 रुपए लेट फीस के साथ)
परीक्षा शुल्क - 800 रुपए सामान्य के लिए बाकी आरक्षित वर्ग के लिए 500 रुपए।
एचपी बोर्ड की वेबसाइट पर जारी निर्देशों के अनुसार, टीईटी जून 2021 के आवदेन के लिए जरूरी शर्तों और आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी सूचना बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे आवदेन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट hpbose.org पर जाएं या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर आवेदन शर्तें पढ़ें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।