HP TET 2020: हिमाचल प्रदेश टीईटी की परीक्षा तिथियां बदलीं, देखें नया परीक्षा शेड्यूल
HP TET 2020: हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HP TET) की परीक्षा तिथियां बदल दी गई हैं। हिमाचल बोर्ड (hpbse) के अनुसार, 26 जुलाई से 9 अगस्त तक होने वाली परीक्षाएं अब 25 से 28 अगस्त 2020 तक...
HP TET 2020: हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HP TET) की परीक्षा तिथियां बदल दी गई हैं। हिमाचल बोर्ड (hpbse) के अनुसार, 26 जुलाई से 9 अगस्त तक होने वाली परीक्षाएं अब 25 से 28 अगस्त 2020 तक आयोजित होंगी। ये परीक्षाएं दो पालियों में होंगी, पहली पाली की परीक्षा 10AM से 12:30PM तक और दूसरे पाली की परीक्षा 02PM से 04:30PM तक होंगी।
जिन उम्मीदवारों ने टीईटी के लिए आवेदन किया था, वह hpbose.org पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
देखें नया परीक्षा शेड्यूल -
एचपीटीईटी की परीक्षा टीजीटी (आर्ट्स), टीजीटी (नॉन - मेडिकल, टीजीटी (मेडिकल), लेंग्वेज टीचर टीईटी, टीजीटी आर्ट्स टीईटी, टीजीटी (मेडिकल) टीईटी पंजाबी और टीईटी उर्दू के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होगी।
इस वर्ष परीक्षा के लिए कुल 52,859 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इसमें से 48,713 आवेदकों के फॉर्म स्वीकार कर लिए गए जबकि 4,146 आवेदकों के फॉर्म रजिस्ट्रेशन फीस न देने के चलते खारिज कर दिए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।