Hindi Newsकरियर न्यूज़How to choose the right school for your child know about nursery admission

माता- पिता अपने बच्चे के लिए इस तरह चुनें सही स्कूल

अगर आपका बच्चा स्कूल जाने वाला है तो सबसे पहले जान लें, एक अच्छा स्कूल देखने के लिए आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। ताकि भविष्य में बच्चे को स्कूल में किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 5 Oct 2023 06:05 PM
share Share
Follow Us on

अफ्रीकी अमेरिकी राजनीतिक नेता मैल्कम एक्स ने एक बार कहा था, "शिक्षा भविष्य का पासपोर्ट है, क्योंकि आने वाला कल उन्हीं लोगों का है, जो आज इसकी तैयारी करते हैं।"

इसलिए आने वाली पीढ़ी को तैयार करने में शिक्षा के महत्व पर जोर देना जरूरी है। ऐसे में पहला कदम एक अच्छे स्कूल का चयन करना है जो सही शिक्षा प्रदान करता हो। अगर आपका बच्चा स्कूल जाने वाला है और आप स्कूल की तलाश कर रहे हैं, तो यहां जानें, अपने बच्चे के लिए सही स्कूल चुनते समय किन बातों का ध्यान में रखना है।

- काफी हद तक, एक अच्छा स्कूल अपने करिकुलम के कारण अलग दिखता है। देखें स्कूल का पढ़ाने का तरीका कैसा है, वहां का माहौल कैसा है, वह स्कूल किस बोर्ड से शिक्षा प्रदान कर रहा है।

- माता- पिता को स्कूल से जुड़ी बारीक से बारीक जानकारी लेनी चाहिए, आखिर ये आपके बच्चे के भविष्य का सवाल है। देखें की स्कूल में टीचर और बच्चों का क्या अनुपात है। स्कूल में टीचर्स की कमी तो नहीं है या एक क्लास में जरूरत से ज्यादा बच्चे तो नहीं पढ़ रहे।

- स्कूलों के बारे में जानकारी प्राप्त करते समय आपको अपने बच्चे के इंटरेस्ट को ध्यान में रखना चाहिए। कुछ प्रश्न पूछने से यहां मदद मिल सकती है,  क्या वे आर्ट्स में रुचि रखते हैं? क्या उन्हें स्पोट्स पसंद है? क्या वे साइंस में रुचि रखते हैं? क्या आपके बच्चों को मैथेमेटिक्स मुश्किल लगती है?

- स्कूल घर से ज्यादा दूर नहीं होना चाहिए। ऐसा न हो बच्चे स्कूल से घर और घर से स्कूल आने में ही थक जाएं। जहां तक हो सके, अपने घर के आसपास ही अच्छा स्कूल तलाश करें।

- एक ऐसे स्कूल की तलाश करें जो आपके बच्चे की सभी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम हैं। यह जरूरी है कि प्राथमिक स्तर से शुरू करके आपका बच्चा जिस स्कूल में जाता है, वह लंबी अवधि के लिए हो। इन बातों को ध्यान में रखते हुए, आप अपने बच्चे के लिए बेस्ट स्कूल तलाश कर पाएंगे।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें