झारखंड होमगार्ड भर्ती 2023 : 1478 पदों के लिए आवेदन शुरू, यह रहा Direct Link, जानें योग्यता समेत खास बातें
Jharkhand Home Guard Recruitment 2023: झारखंड में धनबाद होमगार्ड भर्ती के लिए आज मंगलवार से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन का लिंक एक्टिव हो गया है। नीचे डायरेक्ट लिंक आप देख सकते हैं।
Jharkhand Home Guard Recruitment 2023: झारखंड में धनबाद होमगार्ड भर्ती के लिए आज मंगलवार से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन का लिंक एक्टिव हो गया है। नीचे नोटिफिकेशन व आवेदन के डायरेक्ट लिंक आप देख सकते हैं। अभ्यर्थी rportalhg.egovdhn.in में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन ऑफलाइन या पोस्ट द्वारा नहीं लिया जाएगा। आनलॉइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 17 मार्च 2023 है। इसी लिंक पर आवेदन शुल्क एक सौ रुपए जमा किया जा सकता है। मालूम हो कि धनबाद होमगार्ड में 1478 जवानों की नई बहाली निकाली गई है। नव नामांकन के लिए झारखंड गृहरक्षा वाहिनी ने विज्ञापन जारी किया है।
इस बार जिले के 10 प्रखंड, नगर निगम व नगर परिषद क्षेत्र के लिए क्षेत्रवार बहाली निकाली गई है। ग्रामीण क्षेत्र में जहां 638, वहीं शहरी क्षेत्र में 840 अभ्यर्थियों की भर्ती होगी। नई बहाली में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है।
शहर में रिक्तियां पुरुष महिला
नगर निगम क्षेत्र 401 401
नगर परिषद चिरकुंडा 19 19
प्रखंडवार रिक्तियां
धनबाद 29 29
बलियापुर 26 26
तोपचांची 28 28
बाघमारा 14 14
टुंडी 23 23
पूर्वी टुंडी 51 51
गोविंदपुर 25 25
निरसा 32 32
एग्यारकुंड 50 50
कलियासोल 41 41
आधी आबादी को 50 प्रतिशत का आरक्षण
होमगार्ड की नई बहाली में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। ग्रामीण क्षेत्र में 319 महिलाओं की भर्ती ली जाएगी। वहीं शहरी क्षेत्र से 420 रिक्तियां महिलाओं के लिए सुनिश्चित की गई हैं। बहाली में कुल 739 सीटें महिलाओं के लिए सुरक्षित रहेगी।
आयु सीमा- कम से कम 19 साल और अधिकतम 40 साल।
योग्यता
ग्रामीण क्षेत्रों के लिए- कम से कम 7वीं पास होना चाहिए।
शहरी क्षेत्र- 10वीं पास होना जरूरी है।
मुख्य बातें
- 1478 होमगार्ड की रिक्तियां निकाली गईं
- एनआईसी धनबाद में डाला गया आवेदन के लिए लिंक
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि है 17 मार्च
- नगर निगम, नगर परिषद समेत 10 प्रखंडों के लिए अलग-अलग निकाली गई हैं रिक्तियां
- ग्रामीण क्षेत्र में 638 जबकि शहरी क्षेत्र में 840 पद
शारीरिक मापदंड
लंबाई : जनरल/ओबीसी- 162 सेमी, एससी/एसटी- 157 सेमी, महिला- 148 सेमी
सीना : जरल/ओबीसी- 79 सेमी, एससी/एसटी-76 सेमी
आवेदन शुल्क- 100 रुपये
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।