Hindi Newsकरियर न्यूज़Hindustan Jobs: Overaged candidates will go to court for recruitment to 328 posts of UPPSC APS

हिन्दुस्तान जॉब्स: UPPSC एपीएस के 328 पदों पर भर्ती में ओवरएज हुए अभ्यर्थी जाएंगे कोर्ट

UPPSC Recruitment 2023: सचिवालय, राजस्व परिषद और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) में अपर निजी सचिव (एपीएस) के 328 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 सितंबर से शुरू होंगे। दस साल बाद होने जा

Alakha Ram Singh प्रमुख संवाददाता, प्रयागराजSun, 17 Sep 2023 07:17 AM
share Share
Follow Us on

UPPSC Recruitment 2023: सचिवालय, राजस्व परिषद और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) में अपर निजी सचिव (एपीएस) के 328 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 सितंबर से शुरू होंगे। दस साल बाद होने जा रही एपीएस की भर्ती के लिए अभ्यर्थी 19 अक्तूबर तक आवेदन कर सकते हैं। आयोग की ओर से जारी संक्षिप्त विज्ञापन के अनुसार 21 से 40 वर्ष के अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं। नियमावली संशोधित न होने के कारण एपीएस भर्ती में एक दशक का समय लग गया।

संशोधित निजी सचिव सेवा नियमावली-2023 में समकक्ष अर्हता का विवाद दूर किया गया है। एपीएस के पद को समूह ‘ख’ राजपत्रित मानते हुए नीलिट से ट्रिपलसी कंप्यूटर प्रमाणपत्र की अनिवार्यता रखी गई है। इससे पहले आयोग ने 2013 में 176 पदों पर भर्ती शुरू की थी जो अब तक पूरी नहीं हो सकी है। आरओ/एआरओ के 181 पदों पर भर्ती के लिए अक्तूबर के पहले सप्ताह से आवेदन शुरू होंगे। आयोग ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि विज्ञापन जारी होने से पहले वेबसाइट www.otr.pariksha.nic.in पर ओटीआर प्रक्रिया पूरी कर लें।

अवसर के लिए कोर्ट जाएंगे ओवरएज अभ्यर्थी
एक दशक से एपीएस भर्ती का विज्ञापन जारी न होने के कारण सैकड़ों अभ्यर्थी ओवरएज हो गए हैं। अभ्यर्थियों ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को ज्ञापन देकर 2023 की भर्ती में शामिल करने की मांग की थी। लेकिन आयोग ने साफ कर दिया है कि 21 से 40 साल के अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में ओवरएज हो चुके अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने का निर्णय लिया है। ओवरएज हो चुके चंदन निषाद, उमेश चन्द्र पांडेय, जगदीश गुप्ता, राजकुमार प्रजापति, ब्रम्ह कुमार पांडेय, अजय शुक्ला, आदित्य तिवारी, राजेश सिंह, राघवेंद्र मिश्रा, अशोक पटेल व राममूरत विश्वकर्मा आदि का कहना है कि आयोग की गलती का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है। दस साल तक शासन और आयोग की शिथिलता के कारण भर्ती शुरू नहीं हो सकी। सिर्फ एपीएस की तैयारी करने वाले और ओवरएज हो चुके अभ्यर्थियों का भविष्य अंधेरे में है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें