Hindi Newsकरियर न्यूज़HIndi Diwas: more applicants in CCSU MA Hindi Engineering and MBBS Study in hindi

HIndi Diwas: हिंदी में है इंजीनियरिंग और MBBS, CCSU में MA Hindi में सीटों से ज्यादा आवेदक

चौ. चरण सिंह विवि कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में एमए हिंदी में प्रवेश के लिए आवेदनों से हिन्दी दिवस पर सुखद तस्वीर उभरी है। दोनों जगह 1620 सीटों पर 1554 आवेदन हैं, लेकिन कई कॉलेज ऐसे हैं, जहां सीटों से ज

Anuradha Pandey प्रमुख संवाददाता, मेरठThu, 14 Sep 2023 09:59 AM
share Share

चौ. चरण सिंह विवि कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में एमए हिंदी में प्रवेश के लिए आवेदनों से हिन्दी दिवस पर सुखद तस्वीर उभरी है। दोनों जगह 1620 सीटों पर 1554 आवेदन हैं, लेकिन कई कॉलेज ऐसे हैं, जहां सीटों से ज्यादा अभ्यर्थी हिंदी में प्रवेश चाहते हैं। बीते वर्षों में हिंदी में सीटों के सापेक्ष भी आवेदन नहीं होते थे, जबकि इस साल यह संख्या दुगुने से भी अधिक है। इनमें से कई कॉलेजों में सभी सीटें भरने की उम्मीद है।

हिंदी में है इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) में मातृभाषा पर अधिक जोर देने के बीच इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में भी हिंदी में पढ़ाई के रास्ते खुलने लगे हैं। मेरठ मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में शुरू हो चुकी है। डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विवि में भी इंजीनियरिंग की किताबें हिंदी में उपलब्ध होने लगी हैं। चौ.चरण सिंह विवि 2010 से ही प्रोफेशनल कोर्स में परीक्षा और पढ़ाई का विकल्प हिंदी में दे चुका है।

केंद्र सरकार द्वारा केवल अंग्रेजी में ही उपलब्ध किताबों का अनुवाद शुरू कराने और तकनीकी शब्दावली के सरलीकरण के बाद विवि और मेडिकल कॉलेज में हिन्दी पर काम शुरू हुआ है। विवि में बीबीए, बीसीए, एलएलबी और बीटेक में छात्रों को हिंदी में परीक्षा देने और पढ़ाई करने का विकल्प मिला हुआ है। मेडिकल कॉलेज में स्नातक एवं स्नातकोत्तर की पढ़ाई हिंदी में शुरू हो चुकी है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें