HP Board 12th result 2024: दो दिन बाद आएगा आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस का रिजल्ट, यहां मिलेगा डायरेक्ट लिंक
HPBOSE HP Board 12th Result 2024: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ( HPBOSE ) कक्षा 12वीं कक्षा का रिजल्ट 29 अप्रैल को जारी करेगा। रिजल्ट देखने के लिए आप लाइव हिन्दुस्तान की वेबसाइट पर भी जा सक
HP Board Class 12th result 2024: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (HPBOSE), धर्मशाला आने वाली 29 अप्रैल को कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट होगा। रिजल्ट की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर की जाएगी। जिसके बाद छात्र रोल नंबर के माध्यम से रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं कक्षा 12वीं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट के अलावा लाइव हिन्दुस्तान की वेबसाइट livehindustan.com/career/results/ पर चेक कर सकते हैं।
इस साल HPBOSE कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से 28 मार्च तक एक ही शिफ्ट में आयोजित की गई थी। आधिकारिक घोषणा के अनुसार, यह अनुमान है कि HPBOSE 29 अप्रैल को रिजल्ट जारी करेगा। एक बार रिजल्ट घोषित होने के बाद, छात्र तुरंत आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org के माध्यम से उन तक पहुंच सकते हैं।
रिजल्ट जारी होने के बाद जो मार्कशीट दिखेगी, वो प्रोविजनल होगी। ओरिजनल मार्कशीट के लिए छात्रों को अपने संबंधित स्कूलों से संपर्क करना होगा।
HP Board Class 12th result 2024: Direct Link ( रिजल्ट जारी होते ही लिंक एक्टिव किया जाएगा)
कैसा था पिछले साल हिमाचल प्रदेश बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ( HPBOSE ) कक्षा 12वीं के पिछले साल की रिजल्ट की बात करें तो, आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ जारी किया गया था। जिसमें 105369 छात्रों में से 83,418 यानी 79.74% छात्र सफल हुए थे। पिछले साल वृंदा ठाकुर ने 98.4%हासिल कर कॉमर्स स्ट्रीम में टॉप किया था। साइंस स्ट्रीम ओजस्विनी उपमन्यु ने 98.6 % के साथ और आर्ट्स स्ट्रीम में तरणिजा शर्मा ने 97.4 % के साथ पहला स्थान हासिल किया था।
HPBOSE CLASS 12 RESULT 2024- इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए करें चेक
स्टेप 1. रिजल्ट जारी होने के बाद सबसे पहले हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाना होगा।
स्टेप 2. फिर होम पेज पर "Results" लिंक पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3. उसके बाद "Class 12 Result 2024"
लिंक पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 4. अब रोल नंबर समेत मांगी गई जानकारी को भरना होगा और सबमिट करना होगा।
स्टेप 5. रिजल्ट आपके सामने है। इसे डाउनलोड कर लीजिए।
स्टेप 6. आप चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।