Hindi Newsकरियर न्यूज़Himachal Pradesh Board HPBOSE Releases Classes 9 to 12 Term 1 Date Sheets Know how to check

Himachal Pradesh Board: 9वीं, 10वीं, 11वीं, 12वीं टर्म 1 परीक्षा का शेड्यूल जारी, देखें डेटशीट

Himachal Pradesh Board Datesheet: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (HPBOSE) ने कक्षा 9, कक्षा 10, कक्षा 11 और कक्षा 12वीं टर्म 1 की बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। छात्र...

Priyanka Sharma लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीTue, 2 Nov 2021 02:09 PM
share Share

Himachal Pradesh Board Datesheet: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (HPBOSE) ने कक्षा 9, कक्षा 10, कक्षा 11 और कक्षा 12वीं टर्म 1 की बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है।

छात्र hpbose.org पर जा सकते हैं और वेबसाइट के एग्जामिनेशन सेक्शन से बोर्ड डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की तरह, HPBOSE ने भी 2022 की बोर्ड परीक्षा दो बार आयोजित करने का फैसला किया है।

- डायरेक्ट डेटशीट देखने के लिए यहां करें क्लिक

हिमाचल प्रदेश कक्षा 10वीं की पहली बोर्ड परीक्षा 20 नवंबर से हिंदी के पेपर से शुरू होगी। परीक्षा तीन दिसंबर तक चलेगी। प्लस टू या क्लास 12वीं के पहले पेपर 18 नवंबर से शुरू होंगे। पहले दिन, छात्र अंग्रेजी के पेपर के लिए उपस्थित होंगे। परीक्षा 9 दिसंबर को समाप्त होगी। HP बोर्ड कक्षा 11 या प्लस वन टर्म 1 की परीक्षाएं 18 नवंबर से 9 दिसंबर, 2021 तक निर्धारित हैं। पहले दिन, फिजिक्स और हिंदी के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी।

कक्षा 9 के छात्रों के लिए, टर्म 1 की परीक्षा 18 नवंबर से 3 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। CBSE और HP बोर्ड के अलावा, काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) और पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) भी 2022 की बोर्ड परीक्षा दो टर्म या सेमेस्टर में आयोजित करेंगे।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें