Hindi Newsकरियर न्यूज़High Court took cognizance of the matter of the disappearance of 43 thousand copies of Bihar Board matriculation

हाईकोर्ट ने बिहार बोर्ड की मैट्रिक की 43 हजार कापियों के गायब होने के मामले पर लिया संज्ञान

गोपालगंज के एसएस गर्ल्स प्लस टू स्कूल से मैट्रिक की 43 हजार कापियों के गायब होने के मामले में संज्ञान लेते हुए पटना हाईकोर्ट ने सुनवाई करने का निर्देश दिया है। इस बीच इस मामले में हिरासत में लिए गए...

हिन्दुस्तान टीम पटना गोपालगंजThu, 21 June 2018 09:27 AM
share Share
Follow Us on

गोपालगंज के एसएस गर्ल्स प्लस टू स्कूल से मैट्रिक की 43 हजार कापियों के गायब होने के मामले में संज्ञान लेते हुए पटना हाईकोर्ट ने सुनवाई करने का निर्देश दिया है। इस बीच इस मामले में हिरासत में लिए गए स्कूल के आदेशपाल छठू सिंह और नाइट गार्ड आसपूजन सिंह को गोपालगंज पुलिस ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में पेश किया। दोनों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

हाईकोर्ट में बुधवार को अधिवक्ता दीनू कुमार ने चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति राजेन्द्र मेनन तथा न्यायमूर्ति राजीव रंजन प्रसाद की खंडपीठ के समक्ष गायब कॉपियों के मामले को रखा और इस पर सुनवाई कर कार्रवाई करने का अनुरोध किया। हाईकोर्ट ने उनके अनुरोध को मंजूर करते हुए मामले को सूचीबद्ध करने का निर्देश हाईकोर्ट प्रशासन को दिया। 

उधर गोपालगंज में स्कूल के प्राचार्य प्रमोद कुमार श्रीवास्तव से कड़ी पूछताछ की जा रही है। हालांकि पुलिस ने यह नहीं बताया कि प्राचार्य को कहां रखकर पूछताछ की जा रही है। कॉपियों की बरामदगी के लिए पुलिस बुधवार को भी विभिन्न जगहों पर लगातार छापेमारी करती रही लेकिन सफलता नहीं मिली।

सील नहीं था स्ट्रांग रूम

' हाईकोर्ट प्रशासन को मामले को सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया गया

' गोपालगंज में स्कूल के आदेशपाल व गार्ड 14 दिन के लिए जेल भेजे गए

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें