Hindi Newsकरियर न्यूज़HESCL Apprentice Recruitment 2023 chance to do apprentice training earn 9000 rupees

यहां मिल रहा है अप्रेंटिस ट्रेनिंग करने का मौका, एक साल तक मिलेंगे 9000 रुपये

HESCL Apprentice Recruitment 2023: हुबली इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड (HESCL) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अप्रेंटिस ट्रेनिंग के लिए ग्रेजुएट/डिप्लोमा होल्डर के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं

Priyanka Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 19 Jan 2023 07:28 PM
share Share

HESCL Apprentice Recruitment 2023:  हुबली इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड (HESCL) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अप्रेंटिस ट्रेनिंग के लिए ग्रेजुएट/डिप्लोमा होल्डर के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। ट्रेनिंग केवल 200 उम्मीदवारों के लिए है। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वह पहले जरूरी जानकारी पढ़ लें, उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें।

बता दें, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग सहित विभिन्न विषयों में ग्रेजुएट और डिप्लोमा होल्डर एक साल के अप्रेंटिस ट्रेनिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 25.01.2023 को या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। हुबली इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड के माध्यम से आवेदन करने की आखिरी तारीख 30.01.2023 है।

जानें- पदों के बारे में

इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बीई ग्रेजुएट: 125 पद

इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होल्डर: 75 पद

शैक्षणिक योग्यता

ग्रेजुएट- उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से B.E. / B.Tech. की डिग्री ली हो।

डिप्लोमा होल्डर-  राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक कॉलेज / संस्थान से  इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा लिया हो। शैक्षणिक संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने की सलाह दी जाती है।

जरूरी तारीखें

NATS पोर्टल में नामांकन की अंतिम तिथि: 25.01.2023

“हुबली इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड” आवेदन करने की आखिरी तारीख- 30.01.2023

BoAT (SR), चेन्नई द्वारा शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट की घोषणा: 03.02.2023

सैलरी

इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बीई ग्रेजुएट: 9,000 रुपये

इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होल्डर: 8,000 रुपये

ऐसे करना है आवेदन

जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें आखिरी तारीख से पहले आधिकारिक वेबसाइट  www.mhrdnats.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें