HBSE Result 2020: हरियाणा बोर्ड ने स्कूलों से कहा, जुर्माना नहीं भरने पर रुकेगा बोर्ड का परिणाम
हरियाणा बोर्ड की ओर से लगाई गई जुर्माना राशि नहीं भरने वाले स्कूलों का बोर्ड परिणाम जारी नहीं होगा। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं। बोर्ड की ओर से आयोजित...
हरियाणा बोर्ड की ओर से लगाई गई जुर्माना राशि नहीं भरने वाले स्कूलों का बोर्ड परिणाम जारी नहीं होगा। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं।
बोर्ड की ओर से आयोजित करवाई गई वार्षिक परीक्षा मार्च-2019 में कुछ निजी स्कूलों के अध्यापकों व प्राध्यापकों की डयूटी पर्यवेक्षक के रूप में बोर्ड कार्यालय ने लगाई गई थी। ड्यूटी में अनुपस्थित रहे पर्यवेक्षकों के संबंधित स्कूलों पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया था। बोर्ड अध्यक्ष डॉ जगबीर सिंह ने बताया कि सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी की पिछले साल हुई बोर्ड परीक्षा में शिक्षकों के ड्यूटी में अनुपस्थित रहने पर कुछ स्कूलों पर जुर्माना लगाया गया था।
इनमें से कई स्कूलों ने जुर्माना राशि नहीं भरी। इन स्कूलों के वार्षिक परीक्षा मार्च-2020 के रोल नंबर भी रोके गए थे, लेकिन छात्र हितों को देखते हुए इन्हें जारी कर दिया गया था।
बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि जिन निजी स्कूलों ने पांच हजार की जुर्माना राशि नहीं भरी है उन्हें ये राशि ऑनलाइन भरने को 20 से 25 मई तक का समय दिया जा रहा है। वे बोर्ड की वेबसाइट पर दिए गए पोर्टल पर जुर्माना राशि भर सकते हैं। स्कूलों के मुखियाओं को इस बाबत संदेश के माध्यम से भी सूचित कर दिया गया है। जिन सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों ने आंतरिक मूल्यांकन, आंतरिक परीक्षा और बाह्य प्रायोगिक परीक्षा के अंक ऑनलाइन निर्धारित समय तक नहीं भरे थे उन्हें भी जुर्माना राशि 20 से 25 मई तक भरनी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।