HBSE Result 2018 : हरियाणा में कंपार्टमेंट वाले छात्रों को खाली सीटों पर ही मिलेगा दाखिला
हरियाणा में 12वीं की परीक्षा अगर किसी विद्यार्थी की कंपार्टमेंट आती है तो उसके लिए सरकारी कॉलेजों में दाखिला लेना मुश्किल होगा। दाखिलों के अंतिम दिन सीटें खाली रहने पर ही उन्हें एडमिशन दिया जाएगा और...
हरियाणा में 12वीं की परीक्षा अगर किसी विद्यार्थी की कंपार्टमेंट आती है तो उसके लिए सरकारी कॉलेजों में दाखिला लेना मुश्किल होगा। दाखिलों के अंतिम दिन सीटें खाली रहने पर ही उन्हें एडमिशन दिया जाएगा और वह भी लेट फीस के साथ। सीटों की संख्या कम होने के कारण सभी दाखिले मेरिट के आधार पर होंगे। उच्चतर शिक्षा विभाग ने इस संबंध में सभी कॉलेजों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।
सरकार की मंजूरी के बगैर किसी भी संकाय,पाठ्यक्रम या विषयों के लिए आवंटित सीटों को बढ़ाया नहीं जा सकेगा। कला और वाणिज्य संकायों में किसी विषय को शुरू करने या जारी रखने के लिए 40 और विज्ञान संकाय में 20 छात्रों का होना जरूरी है। एमए संगीत के लिए 15 और ग्रेजुएशन हिंदी वैकल्पिक, संस्कृत अनिवार्य या वैकल्पिक व पंजाबी अनिवार्य या वैकल्पिक के लिए 30 छात्र होने चाहिए। छात्र कम रहने की सूरत में उन्हें कक्षाएं शुरू होने के 15 दिनों के भीतर विषय बदलना पड़ेगा।
इसके साथ ही सभी प्रधानाचार्यों को 30 जुलाई तक टीचिंग वर्कलोड तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। कॉलेजों में सायंकालीन कक्षाओं में प्रवेश में वरीयता किसी व्यवसाय या नौकरी में लगे युवाओं को मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।