HBSE Result 2017: 10वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने सोमवार को 10वीं की परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। जिन छात्रों ने परीक्षा दी थी वो बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि...
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने सोमवार को 10वीं की परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। जिन छात्रों ने परीक्षा दी थी वो बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि इससे पहले हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट सेक्शन पर जाकर क्लिक करना होगा।
हरियाणा बोर्ड में दसवीं की परीक्षा में कुल 3,88,205 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था, जिसमें 1,43,676 लड़कियां और 1,75,166 लड़के शामिल हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए आपको कुछ चरणों से गुजरना होगा।
ऐसे करें रिजल्ट चेक
फिर रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें।
उसके बाद कक्षा 10वीं के लिंक पर क्लिक करें।
अब अपना रोल नम्बर और रजिस्ट्रेशन नम्बर दर्ज करें।
सब्मिट का बटन दबाने के बाद आपका रिजल्ट पेज पर आ जाएगा।
12वीं की परीक्षा में लड़कियों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। लड़कों के मुकाबले 15.86 फीसदी ज्यादा बेटियां परीक्षा में पास हुई हैं। कुल मिलाकर 12वीं का परीक्षाफल 64.50 फीसदी रहा। हरियाणा बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में साइंस स्ट्रीम से रेवाड़ी के हरीश शर्मा ने टॉप किया है वहीं कॉमर्स स्ट्रीम से करनाल की उर्वशी ने टॉप किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।