HBSE BSEH 10th Exam 2023: हरियाणा बोर्ड 10वीं के मैथ्स में अब स्टैंडर्ड व बेसिक का ऑप्शन
HBSE BSEH Haryana Board 10th Board Exam 2023: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा 10वीं बोर्ड रेगुलर एवं गुरुकुल विद्यापीठ वार्षिक परीक्षा मार्च-2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र कर दिए हैं।
HBSE BSEH 10th Board Exam 2023: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा 10वीं बोर्ड रेगुलर एवं गुरुकुल विद्यापीठ वार्षिक परीक्षा मार्च-2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र कर दिए हैं। इसमें गणित विषय के लिए केवल एक ही विकल्प है। अब परीक्षार्थी आधार और मानक गणित ( बेसिक मैथ्स और स्टैंडर्ड मैथ्स) में से किसी एक विकल्प को चुनकर गणित की परीक्षा दे सकते हैं। गणित विषय का प्रश्र-पत्र डिजाइन और पाठ्यक्रम बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है।
हरियाणा बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि परीक्षार्थियों के हित एवं गणित विषय में कठिनाई स्तर को देखते हुए शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षार्थियों को कोई एक विकल्प चुन सकते हैं तथा चुने गए विकल्प में से किसी एक विषय की परीक्षा दे सकते हैं। परीक्षार्थी 11वीं कक्षा में गणित विषय को अध्ययन हेतु नहीं चुन सकता। अगर वह 11वीं कक्षा में गणित विषय लेना चाहता है तो उसे जुलाई में होने वाली परीक्षा में दोबारा से मानक गणित विषय की परीक्षा पास करनी होगी।
हरियाणा बोर्ड ने बताया कि यदि किसी विद्यालय द्वारा सेकेंडरी परीक्षा मार्च-2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर दिए गए हैं तो उन विद्यालयों के लिए दोबारा से लिंक खोल दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।