Hindi Newsकरियर न्यूज़HBSE board result 2017, HBSE 10th board result, HBSE 12th board result, board result 2017 this week

HBSE board result 2017: आज जारी होंगे 12वीं के नतीजे

हरियाणा बोर्ड की वेबसाइट के अनुसार हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के 12वीं के रिजल्ट आज जारी होंगे।  रिजल्ट की तैयारियां पूरी कर ली गई है । वहीं, 10वीं बोर्ड के नतीजे 20 मई को जारी...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीThu, 18 May 2017 11:43 AM
share Share

हरियाणा बोर्ड की वेबसाइट के अनुसार हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के 12वीं के रिजल्ट आज जारी होंगे।  रिजल्ट की तैयारियां पूरी कर ली गई है । वहीं, 10वीं बोर्ड के नतीजे 20 मई को जारी होंगे।

जिन छात्रों ने हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं दी थीं वो बोर्ड रिजल्ट घोषित होने पर बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

ऐसे करें रिजल्‍ट चैक 

सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org पर जाएं।
उसके बाद कक्षा 12वीं के लिंक पर क्लिक करें।
अब अपना रोल नम्‍बर और रजिस्‍ट्रेशन नम्‍बर दर्ज करें।
इसके बाद सब्मिट का बटन दबाने के बाद आपका रिजल्‍ट पेज पर आ जाएगा।

2 लाख 10 हजार स्‍टूडेंट ने दी थी परीक्षा

गौरतलब है कि 12वीं की परीक्षाएं 7 मार्च से शुरू हुई थीं और यह 8 अप्रैल तक चली थीं। वहीं इस साल 12वीं में करीब 2 लाख 10 हजार विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। बतादें कि यह एग्‍जॉम हर साल Haryana Board of School Education (HBSE) द्वारा कंडक्‍ट कराया जाता है। जिसमें हजारों की संख्‍या में स्‍टूडेंट्स परीक्षा देने बैठते हैं। हालांकि इस साल भी कई हजार स्‍टूडेंट ने इस परीक्षा में भाग लिया। स्‍टूडेंट के लिहाज से HBSE ज्‍यादा बड़ा एजुकेशन बोर्ड तो नहीं है लेकिन भारत का सबसे पॉपुलर बोर्ड है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें