Hindi Newsकरियर न्यूज़HBSE 12th results 2018 Haryana Board to declare result on May 18 at bseh org in know how to check

HBSE 12th results 2018: हरियाणा बोर्ड 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, चेक कर सकेंगे bseh.org.in पर

HBSE 12th results 2018: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (बीएसईएच) बारहवीं परीक्षा परिणाम 2018 की घोषणा आज कर दी गई है। रिजल्ट bseh.org.in पर जारी किए जाएंगे। जहां तक 10वीं के नतीजों की बात है तो...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीFri, 18 May 2018 04:05 PM
share Share
Follow Us on

HBSE 12th results 2018: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (बीएसईएच) बारहवीं परीक्षा परिणाम 2018 की घोषणा आज कर दी गई है। रिजल्ट bseh.org.in पर जारी किए जाएंगे। जहां तक 10वीं के नतीजों की बात है तो उनका ऐलान भी 21 मई तक किया जा सकता है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट bseh.org.in पर चेक कर सकेंगे। 

10वीं और 12वीं परीक्षाओं में 8 लाख 25 हजार 740 परीक्षार्थी शामिल हुए। 10वीं परीक्षा में 3,83,499 स्टूडेंट्स ने और 12वीं परीक्षा में 2,46,462 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। एग्जाम 7 मार्च से 2 अप्रैल तक चले थे। 10वीं ओपन स्कूलिंग से 1.18 लाख और 12वीं ओपन स्कूलिंग से 77,586 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। 

परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 1,758 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे। परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षाओं के संचालन के लिए 22,815 सुपरवाइजर और 1,758 केंद्र अधीक्षक नियुक्त किए गए थे। वहीं परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के लिए 334 उड़नदस्ते गठित किए गए थे। 

पिछले साल हरियाणा बोर्ड बारहवीं परिणाम में 64.5 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे।

विद्यार्थी परीक्षा के नतीजे www.livehindustan.com पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी चेक किए जा सकेंगे। 

HBSE 12th results 2018: यूं चेक कर सकेंगे नतीजे
स्टेप 1- हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाएं
स्टेप 2- होम पेज पर दिए गए HBSE Class 12 Result संबंधी लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3 -आपना नाम, रोल नंबर आदि विवरण डालें।
स्टेप 4- स्क्रिन पर रिजल्ट आ जाएगा। रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें