HBSE 12th Result 2019 : ये हैं bseh हरियाणा बोर्ड 12वीं के टॉपर
HBSE 12th Result 2019 : हरियाणा विद्यालय विद्यालय शिक्षा बोर्ड ( HBSE 12th Result 2019 ) ने 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया। इस बार 74.48 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। जबकि...
HBSE 12th Result 2019 : हरियाणा विद्यालय विद्यालय शिक्षा बोर्ड ( HBSE 12th Result 2019 ) ने 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया। इस बार 74.48 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। जबकि पिछली बार 63.84 प्रतिशत विद्यार्थी ही पास हो पाए थे। इसमें सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा का परिणाम 74.48 फीसदी रहा है तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 57.61 फीसदी रहा है। बोर्ड द्वारा प्रमाण-पत्र व रिजल्ट डिजिटल लॉकर में रखा गया है, जिससे परीक्षार्थियों को अगली कक्षा में प्रवेश लेने में परेशानी नहीं होगी। लड़कियों ने लड़कों ने बुरी तरह पछाडा़ है। 82.48 फीसदी लड़कियां और 68.01 फीसदी लड़के पास हुए। इस प्रकार लड़कियों ने लडक़ों से 14.47 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशतता देकर बढ़त हासिल की है। रिजल्ट www.bseh.org.in पर देख सकते हैं।
ये हैं
हरियाणा बोर्ड 12वीं स्ट्रीम वाइज टॉपर
साइंस स्ट्रीम
रैंक 1- दीपक (रावमावि बवानीखेड़ा , भिवानी) - 497 अंक
रैंक 2- मुस्कान भारद्वाज, एसडी वमावि छप्पार (झज्जर) - 492 अंक
रैंक 3- गिफ्टी, जीवन ज्योति वमावि मंढौला (रेवाड़ी) - 490 अंक
कॉमर्स स्ट्रीम
रैंक 1- पलक, पीजीएसडी वमावि, हिसार - 494 अंक
रैंक 2- तमन्ना गुप्ता, आरोही मॉडल वमावि कनहेड़ी (फतेहाबाद) - 493 अंक
रैंक - 3- मोनिका, पीजीएसडी वमावि, हिसार - 491 अंक
आर्ट्स स्ट्रीम
रैंक 1 - शिव कुमार, जीवन ज्योति पब्लिक वमावि, पलवल- 494 अंक
रैंक 1 - शिवानी वत्स, एसडी मैमोरियल वमावि मोहना, फरीदाबाद- 494 अंक
रैंक 2- द्वितीय स्थान पर मानसी, एसडी मैमोरियल वमावि मोहना (फरीदाबाद) - 492 अंक
रैंक 3- गीता, कन्या गुरूकुल वमावि, खरल (जींद) - 491 अंक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।