Hindi Newsकरियर न्यूज़HBSE 10th Topper: Gurugram girl Vishakha tops in Haryana Board HBSE 10th result bseh result

HBSE 10th Topper : हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट में विशाखा 99.2 अंक के साथ गुरुग्राम में अव्वल

HBSE 10th Topper : गुरुग्राम में स्थित शांति निकेतन स्कूल की छात्रा विशाखा ने हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट में 500 में से 496 अंक प्राप्त करके 99.2 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में अव्वल स्थान प्राप्त किया

वरिष्ठ संवाददाता गुरुग्रामMon, 13 May 2024 09:29 AM
share Share

HBSE 10th Topper : गुरुग्राम जिला शिक्षा विभाग के मुताबिक गांव पथेरड़ी में स्थित शांति निकेतन स्कूल की छात्रा विशाखा ने हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट ( HBSE 10th Result 2024 ) में 500 में से 496 अंक प्राप्त करके 99.2 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में अव्वल स्थान प्राप्त किया है। हिंदी में 100, गणित में 100, फिजिकल एजुकेशन में 100, एसएसटी में 97 और साइंस में 99 विशाखा आगे चलकर यूपीएससी की तैयारी करना चाहती है। विशाखा आगे की पढ़ाई नॉन मेडिकल सब्जेक्ट के साथ करेंगी, साथ ही यूपीएससी की तैयारी भी शुरू कर देंगी। विशाखा बताती हैं कि बिना ट्यूशन के ही उन्होंने यह अंक प्राप्त किए हैं। कभी भी पढ़ाई को घंटे में नहीं बांटा, जितना मन करता था उतनी देर तक पढ़ाई करती थ। बस परीक्षा के समय 6 से 7 घंटे पढ़ाई की बाकी पूरे साल विषय अनुसार पढ़ती रहती थी।

मिलेनियम सिटी में इन स्कूलों के विद्यार्थी छाए
बाल भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल सहजावास के 82 छात्रों में से 42 छात्रों ने मैरिट हासिल की और बाकी विद्यार्थियों ने पहली डिवीजन से पास हुए। अभय ने 500 में से 485 अंक और खुशी ने 482 अंक हासिल किए। इसके साथ ही खुशी, प्रियंका, वैष्णवी, अभय, भावना और कनिष्का ने गणित में 100 में से 100 नंबर हासिल किए। पटौदी खंड के गांव पथेरड़ी स्थित शांति निकेतन स्कूल के 43 छात्रों में से 38 छात्रों ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया। 95 प्रतिशत से अधिक 19 छात्र रहे। स्कूल की विशाखा ने 496 अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर रही वहीं कशिश ने 495 अंक प्राप्त किए व तन्नू ने 494 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। बास पदम का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा।

जिले में दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम सुधरा पर रैंकिंग गिरी
हरियाणा बोर्ड की दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम रविवार दोपहर को जारी हो गया। बोर्ड ने इस बार सीबीएसई की तर्ज पर प्रदेश और जिला टॉपर की घोषणा नहीं की। गुरुग्राम जिले का परीक्षा परिणाम 95.88 प्रतिशत रहा,जबकि प्रदेश का औसत परीक्षा परिणाम 95.22 फीसदी तक रहा। प्रदेश के औसत परीक्षा परिणाम से जिले का परीणाम 0.66 फीसदी ज्यादा रहा। हालांकि, बीते साल गुरुग्राम का परीक्षा परिणाम 64.92 फीसदी रहा था और प्रदेश के औसत से भी 0.5 फीसदी कम था।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अनुसार इस साल विद्यार्थियों के इंटरनल असेसमेंट के नंबरों को साथ छोड़कर परीक्षा परिणाम जारी किया गया है। इसके चलते ही गुरुग्राम का परीक्षा परिणाम दसवीं का दो साल बाद सबसे बेहतर आया है। हालांकि, मायूसी की बात रही कि परीक्षा परिणाम में सुधार होने के बावजूद प्रदेश में गुरुग्राम की रैकिंग में सुधार होने के बजाए तीन पायदान नीचे गिर गई।

गत वर्ष 13वें नंबर पर था 
गुरुग्राम का परीक्षा परिणाम बीते दो साल बाद सबसे बेहतर रहा। दसवीं का परीक्षा परिणाम 95.88 फीसदी रहा। प्रदेश में गुरुग्राम 16वें नंबर पर आया था,जबकि साल 2023 में गुरुग्राम की रैकिंग 13वें नंबर पर आई थी। साल 2024 में प्रदेश में पंचकूला जिले पहले नंबर पर रहा। पंचकूला का परीक्षा परिणाम 98.35 फीसदी रहा। रेवाड़ी दूसरे नंबर और महेंद्रगढ़ जिला तीसरे नंबर पर रहा। जबकि फरीदाबाद जिला 20वें नंबर पर रहा। पलवल 21वें नंबर और नूंह 22वें नंबर पर रहा।

दसवीं के परीक्षा परिणाम में बेटियों ने एक बार फिर बाजी मारी। 96.32 फीसदी छात्राएं पास हुई और 94.22 फीसदी छात्र पास हुए। इसके अलावा ग्रामीण छात्र इस बार भी आगे रहे। दसवीं के परिणाम में ग्रामीण छात्र 95.24 प्रतिशत और शहरी छात्र 95.24 फीसदी छात्र पास हुए।

झाड़सा के पांच छात्रों के 90 प्रतिशत अंक आए
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अभयपुर का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। झाड़सा स्कूल में 148 में से पांच छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। वजीराबाद में 133 छात्रों ने परीक्षा दी। स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय अलावर्दी में 77 छात्रों ने परीक्षा दी और सभी उत्तीर्ण हुए हैं।

कार्टरपुरी का परिणाम शत प्रतिशत रहा
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाथूपुर में 178 छात्रों ने परीक्षा दी और सभी पास हुए हैं। छात्रों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा पास की है। टीकली स्कूल के 54 छात्रों ने परीक्षा दी थी, सभी उत्तीर्ण हैं। कार्टरपुरी का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। 230 में से 229 छात्र पास हुए हैं। 94 छात्रों ने मेरिट में स्थान पाया है। 17 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें