Hindi Newsकरियर न्यूज़HBSE 10th Result: haryana board bseh 10th result Faridabad is at 20th position despite improvement

HBSE 10th Result : परीक्षा परिणाम सुधरने के बाद भी फरीदाबाद 20वें स्थान पर, गुरुग्राम की रैंकिंग भी गिरी

HBSE 10th Result : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने रविवार को 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। इसमें जिले का परीक्षा परिणाम 93.38 फीसदी रहा। इस बार परिणाम में जिले की स्थिति में

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, फरीदाबादMon, 13 May 2024 09:34 AM
share Share

HBSE 10th Result : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने रविवार को 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। इसमें जिले का परीक्षा परिणाम 93.38 फीसदी रहा। इस बार परिणाम में जिले की स्थिति में मामूली सुधार आया है। पिछले वर्ष फरीदाबाद 21वें स्थान पर था, जो अब 20वें स्थान पर है। बोर्ड ने पहली बार सीबीएसई के की तर्ज पर परिणाम जारी किया। प्रदेश व जिले के टॉप-10 विद्यार्थियों की सूची जारी नहीं की गई। रविवार को अधिकांश छात्रों ने अपना परीक्षा परिणाम अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर घर में ही देखा। कुछ छात्रों और शिक्षकों ने स्कूल का रुख किया।

जिले में 10वीं कक्षा में करीब 21571 छात्र पंजीकृत किए गए। इनमें से करीब 20142 छात्र पास हो गए। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष वीपी यादव ने परीक्षा परिणाम जारी करते हुए बताया कि कक्षा 10वीं में प्रदेश भर में करीब 2.86,714 छात्रों का परीक्षा के लिए पंजीकरण किया गया था। इनमें से 273015 छात्र पाए हुए हैं।

जिले में कक्षा 10वीं के सभी छात्र पास हो गए हैं। शिक्षकों ने छात्रों को परीक्षा के लिए बेहतर तैयार किया हुआ था। छात्र अगली कक्षा में और मेहनत से पढ़ाई करेंगे।-अशोक कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी

जिले में 27.95 फीसदी सुधार आया
बीते वर्ष के मुकाबले हरियाणा बोर्ड की कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम मे कुछ सुधार हुआ है। बीते वर्ष के मुकाबले इस वर्ष करीब 27.95 फीसदी परीक्षा परिणाम सुधरा है। इस बार जिले में करीब 93.38 फीसदी छात्र पास हुए है। जबकि बीते वर्ष 2023 में करीब 65.43 फीसदी छात्र सफल हुए। वर्ष 2022 की परीक्षा में करीब 73.18 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए थे। और 2021 में कोविड के चलते सभी छात्रों को पास कर दिया गया था। इस वर्ष जिलों की तालिका में भी में फरीदाबाद जिला एक पायदान ऊपर आया है। पिछले वर्ष 22 जिलों की तालिका में फरीदबाद 21वें स्थान पर था, जो अब 20वें स्थान पर है।

फरीदाबाद मंडल के जिले आखिरी तीन पायदान पर
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा परिणाम में भले ही फरीदाबाद मंडल के तीनों जिलों फरीदाबाद, पलवल और नूंह के 80 फीसदी से अधिक छात्र उत्तीर्ण हुए हों, लेकिन फरीदाबाद मंडल के तीनों जिले प्रदेश के 22 जिलो की सूची में सबसे आखिरी तीन पायदान पर है। तालिका में 98.35 फीसदी परीक्षा परिणाम के साथ पंचकुला पहले स्थान है, वहीं नूंह जिला 81.85 फीसदी परिणाम के साथ अंतिम पायदान पर है, जबकि प्रदेश के 22 जिलों में 93.38 फीसदी परिणाम के साथ फरीदाबाद 20वें स्थान और 92.88 फीसदी परीक्षा परिणाम के साथ पलवल जिला 21वें स्थान पर है। इन तीनों जिलों से ही सबसे अधिक छात्र अनुत्तीर्ण हुए हैं। विद्यालय स्तर पर किए गए छात्रों के आंतरिक मूल्यांकन के अंकों को बोर्ड परीक्षा परिणाम में शामिल किए जाने से कक्षा 10वी का परीक्षा परिणाम प्रदेशभर में बेहतर करीब 95.22 फीसदी रहा है, जबकि फरीदाबाद जिले का परीक्षा परिणाम 93.38 फीसदी रहा है। पलवल के 92.88 फीसदी और नूंह के 81.85 फीसदी छात्र पास हुए। इन तीनों जिलो में 52,450 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से करीब 47224 छात्र पास हो गए। इनमें फरीदाबाद में 21571 में से 20142, पलवल में 16380 में से 15214 और नूंह में 14499 में से 11868 छात्र उत्तीर्ण हो गए। जो छात्र अनुत्तीर्ण हुए हैं, उन्हें फिर से परीक्षा देने का मौका मिलेगा और जून में ये परीक्षा दे सकेंगे। फरीदाबाद, पलवल और नूंह तीनों जिलों में अध्यापकों की कमी परिणाम में स्पष्ट दिखाई दी। नूंह में प्रदेश से सबसे अध्यापक कम है

गुरुग्राम जिले में दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम सुधरा पर रैंकिंग गिरी
हरियाणा बोर्ड की दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम रविवार दोपहर को जारी हो गया। बोर्ड ने इस बार सीबीएसई की तर्ज पर प्रदेश और जिला टॉपर की घोषणा नहीं की। गुरुग्राम जिले का परीक्षा परिणाम 95.88 प्रतिशत रहा,जबकि प्रदेश का औसत परीक्षा परिणाम 95.22 फीसदी तक रहा। प्रदेश के औसत परीक्षा परिणाम से जिले का परीणाम 0.66 फीसदी ज्यादा रहा। हालांकि, बीते साल गुरुग्राम का परीक्षा परिणाम 64.92 फीसदी रहा था और प्रदेश के औसत से भी 0.5 फीसदी कम था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें